Android Mobile में System Details कैसे चैक करें?

आज के समय में Android Mobile उपयोगकर्ता पुरे विश्व में सबसे अधिक है परन्तु बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो अपने मोबाइल के सिस्टम डिटेल्स को नहीं चैक कर पाते हैं। आज के इस पोस्ट में “Android Mobile में System Details कैसे चैक करें?” इसी के बारे में जानेगें। 

पुरे विश्व में सबसे अधिक एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल भारत में होता है। इंटरनेट तेजी से बढ़ने के कारण स्मार्टफोन का उपयोग में तेजी से बढ़ने लगा। जैसे की आपलोग जानते ही होंगे की एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में पूरी दुनिया रहती हैं। हम घर बैठे पूरी दुनियां को देख सकते हैं। 

Also Read

◾️खाली समय में गाना सुनकर Paytm Cash कमाए 

◾️ यूट्यूब चैनल में 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे वाच टाइम ऐसे पूरा करें

इसी स्मार्टफोन में एक सेटिंग होती है System Details का जो की हरेक मोबाइल फ़ोन में होता है। यह सेटिंग हमें मोबाइल फ़ोन के Ram, Battery mAh, Memory Store, Camera Details, CPU, Mobile Speed जैसे बहुत सारे पावर क्षमता को देख सकते हैं। 

जैसे की आपके दोस्त ने कोई न्यू मोबाइल फ़ोन लिया और आप उसके सिस्टम डिटेल्स को चैक करना चाहते हैं तो आपको यही सेटिंग “System Details” के ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा। 

Android Mobile का Ram, Battery mAh, Memory Store, Camera Details, CPU, Mobile Speed जैसे System Details कैसे चेक करें 

आप अगर किसी भी मोबाइल फ़ोन का Ram, Battery mAh,Camera Details, CPU, Mobile Speed, Memory Store, जैसे सिस्टम डिटेल्स को चैक करना चाहतें हैं तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। 

Also Read

◾️ Android Mobile से Gmail Id कैसे बनाते हैं? 

◾️Android Mobile से YouTube Channel बनाये मिनटों में

  • स्टेप :1 आप जिस भी मोबाइल का सिस्टम डिटेल्स को चैक करना चाहते हैं, उसे सबसे पहले अपने पास ले लें। 
  • स्टेप :2 अब आप उस मोबाइल फ़ोन के सेटिंग/Setting  के ऑप्शन को खोजें। अब Setting के फ़ाइल पर क्लिक करें। जैसा की आप निचे देख रहे हैं। 
  • स्टेप :3 अब आपके सामने मोबाइल के सभी सेटिंग आ जायेंगे। जैसा की आप निचे देख रहे हैं। 
  • स्टेप :4 अब आपको यहाँ System के ऑप्शन को खोजना है। बहुत सारे मोबाइल फ़ोन में System का ऑप्शन छुपा रहता है, इसके लिए आप सर्च बॉक्स में “System” लिख कर सर्च करें। जैसा की निचे दिखाया गया है। 
  • स्टेप :5 अब आपको यहाँ System के नाम से एक ऑप्शन दिख रहा होगा, यहाँ पर क्लिक कर दें।

अब आपके सामने मोबाइल फ़ोन के सभी System Setting को आसानी से देख सकते हैं जैसे की उस मोबाइल फ़ोन की  Ram क्या है?, Battery mAh क्या है?, Phone Memory Store क्या है?, Camera कितना क्वालिटी का है, CPU कितना है, Mobile Speed क्या है जैसे बहुत सारे किसी भी मोबाइल के गुप्त सेटिंग को देख सकते हैं।  

Also Read

◾️Android Mobile में Fast में हिंदी टाइपिंग कैसे करें 

◾️Instagram से Photo Video Download करें आसानी से

किसी भी एंड्राइड मोबाइल फ़ोन के सिस्टम डिटेल्स को ऊपर बताये गए तरीके से आसानी से चैक कर सकेंगे। अब आप किसी दोस्त के मोबाइल फ़ोन के पूरी सिस्टम डिटेल्स को देख सकते हैं। 

आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में भी निचे दिए गए whatsapp बटन पर क्लिक कर शेयर जरूर करें ताकि आपके दोस्त भी इस तरीके को जान सके। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें निचे कमैंट्स बॉक्स में जरूर पूछे। आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द यहाँ दिया जायेगा। 

निष्कर्ष 

आज के समय में एंड्राइड मोबाइल फ़ोन का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है। आज के इस पोस्ट में एंड्राइड मोबाइल से समन्धित मोबाइल सेटिंग के बारे में जानें जैसे की Android Mobile में System Details कैसे चैक करें। 

इसके अंतर्गत हम मोबाइल फ़ोन की Ram क्या है?, Battery mAh क्या है?, Phone Memory Store क्या है?, Camera कितना क्वालिटी का है, CPU कितना है, Mobile Speed क्या है जैसे बहुत सारे किसी भी मोबाइल के गुप्त सेटिंग को आसानी से चैक करते हैं 

Also Read

◾️YouTube Channel के लिये Logo और Channel Art बनाये आसानी से 

◾️YouTube के लिये Video कैसे बनायें

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock