Best Infinix Mobile In 2023 Under 15000

हैल्लो आज के ज़माने में कौन नहीं स्मार्टफोन का उपयोग करता है लगभग सभी आदमी करते हैं. आज सभी के जिंदगी मे Smartphone का एक महत्वपूर्ण योगदान है चाहे वो जिस तरह से हो. आपको सायद यह सभी बातें तो मालूम ही होंगी. बहुत सारे लोग अभी भी हैं जिन्हें कोई Smartphone नहीं हैं सायद वो पैसों की कमी के वजह से कोई Mobile Phone नहीं खरीद सका हैं. 

या फिर उसके पास पैसा तो है पर उसके पैसे के रेंज का mobile नहीं मिल रहा है. तो दोस्तों आज मे इस पोस्ट में Top 5 Best Infinix Mobile Phone के बारे में बताने जा रहा हुँ जिससे आप Chief Price में Buy कर सकतें हैं.

इसे भी पढ़े 

◾️Android Mobile में Fast में हिंदी टाइपिंग कैसे करें ?

◾️Instagram से Photo Video Download करें आसानी से 

Chief Price Infinix Brand Best Mobile Phone

आज में दोस्तों आपलोगों के लिए Infinix के बहुत बहुत ही कम प्राइस वाले जो की आपको बहुत ही ज्यादा फीचर दे देतें है. Infinix कम्पनी वाले बहुत ही सस्ते मे बहुत सारे फीचर देतें हैं. Infinix अभी बहुत ही अच्छा ब्रांड बन गया है.

Chief Price Infinix Brand Best Mobile Phone
Chief Price Infinix Brand Best Mobile Phone

Infinix Mobile Phone को आप 5,500 के रेंज से लेकर 18000 के रेंज तक खरीद सकते हैं. यहाँ आपको सभी चीज देखने को मिल जाते हैं तो चलिए इसे जानने के लिए हमारे पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े.

1. Infinix Hot 10 Best Budget Android Mobile Under 11000

अगर आपका रेंज 10000 से 11000 तक का है तो में आपको Infinix Hot 10 को लेंने को बोलूंगा. यह mobile phone आपको अपनी कीमत के हिसाब से बहुत सारे फीचर अपने यूजर को दे देती है.

यह mobile फोन आपको 6GB रेम के साथ 128GB का इंटरनल मेमोरी फोन भी आपको प्रोवाइड कर देता है.और खास बात यह की आप इसके एक्सटर्नल मेमोरी को 256gb तक जरूरत परने पर अपग्रेड भी कर सकते हैं.

बल्कि यह आपको अच्छी रेम और मेमोरी ही नहीं देती बल्कि आपको Fingrprint,Rear Camera, Front Camera, USB, LED Flash, Camera, Light Sensor आदि जैसे आपके जरूरत के सभी फीचर को कम ही दामों मे प्रोवाइड करा देती है.

अब आप सोच रहें होंगे की कैमरा और बैटरी कैसा है तो चलिए ये भी जान लेते हैं. Infinix Hot 10 आपको 16MP+2MP+2MP का Back Camera देता है और आगे का कैमरा 8MP का देता है. बैटरी आपको 5200mah का देता है. 

MediaTek Helio G70 प्रोसेसर के साथ आपको 17.22 cm (6.78 inch) हद का Full डिस्प्ले देता है जिसमे की आप बहुत सुन्दर वीडियो qulity में वीडियो को देख सकेंगे. इसकी खास बात तो यह है की इसमें आपको Front और Back मे LED Flash लाइट देखने को मिलेंगे जोकि बहुत ही अच्छा फीचर है.

आप रात में भी कही भी इस Infinix Hot 10 की मदद से बहुत ही अच्छे तरीके से वीडियो कॉल कर सकेंगे. अगर आपका बजट दस हजार से इग्यारह हजार के तक़रीबन है तो आप इस मोबइल फ़ोन को खरीद सकतें हैं.

2. Infinix S4 Best Low Price Smartphone Under 9000

बहुत सारे लोग 8 से 9 हजार के बीज मे 4 gb रेम और 64 gb इंटरनल मेमोरी वाले phone खोजते हैं. अगर ऐसे केटेगरी मे आते हैं तो आपके लिए Infinix S4 बेस्ट Mobile है जो आपको इतने कम पैसे मे सभी फीचर प्रोवाइड करा देतें हैं.

यह मोबइल फोन आपको 4gb,64gb के साथ Fingrprint,Rear Camera, Front Camera, USB भी देता है और आपको यह 4000mah बैटरी के साथ फुल HD डिस्प्ले देता है.

फुल HD डिस्प्ले होने ke कारण आपको Infinix S4 मे वीडियो Qulity बहुत झकास होने वाली है. इस mobile फोन को आप फ्लिपकार्ट या अमेज़न से खरीद सकतें हैं.

अगर आपको एक अच्छा कैमरा भी चाहिए तो आपको infinix s4 आपको फ्रंट कैमरा 32 मेगा पिक्सल का देता है जिसमे से की आप बहुत ही अच्छी Qulity के फोटो भी कैप्चर कर सकते हैं.

इसमें आपको Back में 13+8+2mp का कैमरा देखने को मिलेगा. यह मोबइल फोन 9000 के रेंज मे infinix की और से बहुत बढ़िया मोबइल phone है.

3. Infinix Smart 4plus Best Mobile Phone Under 8500

यह मोबाइल वैसे लोगों के लिए है जो कम पैसे मे जानदार मोबाइल खोजते हैं. जिसमे बैटरी mah बहुत ज्यादा हो, मोबाइल वजनदार हो, मोबाइल लम्बा हो, मोबाइल गेमिंग हो.

तो ऐसे लोगों के लिए Infinix ब्रांड ने एक बहुत ही अच्छा मोबाइल phone लेकर आया है जो की 8000 के अंदर हो जायेगा.

इस मोबाइल phone का नाम Infinix Smart 4plus है. यह मोबाइल फोन 3 gb रेम और 32gb internal memory के साथ आता है. जो की बहुत ही अच्छी क्वीलिटी मोबाइल है.

इस मोबाइल की खास बात यह है की आप इसे लंबे समय तक उपयोग कर सकते हैं क्यों की इसका बैटरी बैकप बहुत ही ज्यादा होने वाला है. हा दोस्तों आप ने सही सुना.

Infinix Smart 4plus आपको 6000mah के बैटरी देता है जिसका उपयोग आप एकबार चार्ज कर लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके और फीचर की बात करें तो Infinix Smart 4plus आपको 3 GB RAM देता है और 32 GB का मेमोरी, जिसे आप 256 GB तक अपग्रेड कर सकते हैं. यहाँ आपको 17.32 cm (6.82 inch) HD डिस्प्ले देखनो को मिलेंगे.

अब बात आती है कैमरा की Infinix Smart 4plus आपको 8MP का Front कैमरा और 13MP का Back कैमरा दिया जाता है. Mediatek Helio A25 प्रोसेसर के साथ यह आपको 6000 mAh Lithium-ion Polymer बैटरी देती है.

इस मोबाइल फ़ोन खास कर गेम खेलने वालों के लिए बनाई गई है. अगर आपको पब्जी, पब्जी लाइट जैसे 3d गेम खेलना पसंद है और आपके पास 8000 तक का रेंज है तो आप आँख बंद कर Infinix Smart 4plus के साथ जा सकते हैं.

यह मोबाइल फ़ोन को आप ऑनलइन स्टोर से खरीद सकते हैं जैसे की फ्लिपकार्ट, अमेज़न जैसे ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

4. Infinix Smart HD 2021 Mobile Phone Under 6000

क्या आपको एक 6000 के अंदर Infinix Mobile Phone चाहिए. अगर आपके पास 6000 तक का रेंज है और आप एक अच्छा सा Android मोबाइल फ़ोन चाहते हैं.जिसमें की Fingrprint, Face Lock, Big Display, Good Qulity Mobile चाहिय तो आपके लिए Infinix Smart HD आपके लिए परफेक्ट है.

यह मोबाइल फ़ोन भी आपको अपने रेंज के हिसाब से आपको काफी ज़्यदा फीचर प्रोवाइड करा देता है. Infinix Smart HD Phone आपको 2gb रेम और 32gb का internal मेमोरी देता है.जिसमें की आप 256gb तक एक्सटर्नल मेमोरी लगा सकते हैं.

यह मोबाइल फ़ोन आपको 6.1 इंच HD डिस्प्ले के साथ 5MP का आगे का कैमरा और 8MP का पीछे का कैमरा देता है. यह आपको 5000 का बैटरी mah देता है जिसे आप लम्बे समय तक आसानी से उपयोग कर सकतें हैं.

और यदि हम इस मोबाइल फ़ोन के प्रोसेर की बात करें तो यह आपको Mediatek Helio A20 का Prossecer देता है जिसमें आपको मोबाइल स्पीड काफी अच्छी होने वाली है.

आप इस मोबाइल फ़ोन गेमिंग भी कर सकते हैं. यदि आप का रेंज 6000 तक है तो आप Infinix Smart HD के साथ जा सकते हैं. आप इस मोबाइल फ़ोन Of लाइन और Online दोनों तरीको से खरीद सकेंगे.

5. Infinix Zero 8i best 8GB Ram Mobile Phone Under 16000

यदि आपका रेंज 16000 का है और आप Infinix ब्रांड के Powerfull मोबइल चाहिए तो आपके लिए Infinix Zero 8i बेस्ट मोबइल फ़ोन है Under 16000 तक में.

अगर आप 8gb रेंज के मोबइल को खोज रहें हैं तो आपके यह मोबइल परफेक्ट है. इस मोबइल फ़ोन मे आपको सभी फीचर देखने को मिल जायेंगे.

Infinix Zero 8i मोबइल फ़ोन 6.85इंच के Full HD डिस्प्ले के साथ आता है जिसमे आपको वीडियो क्वीलिटी बहुत सुन्दर होने वाला और इसके स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 128gb के इंटरनल मेमोरी देखने को मिलेंगे जिसे आप 256gb तक एक्सटर्नल बढ़ा सकते हैं.

Zero 8i मे आपको 6 कैमरा देखने को मिलेंगे जो की इसप्रकार है 48+8+2MP का आपको पीछे का कैमरा और 16+8+8MP का आगे का कैमरा देखने को मिलेंगे.अब आप अंदाजा तो लगा ही लिए होंगे की इसमें फोटो की क्वीलिटी जानदार होने वाली है.

Zero 8i अगर बैटरी पावर की बात करें तो आपको यहाँ 4500mah के Li-on polymber battery देखने को मिलेंगे और Mediatek Helio G90T का प्रोसेसर देखने को मिलेंगे.

इस मोबइल की बिल्ड क्वीलिटी जानदार है और इसमें आपको आगे मे LED Flash लाइट देखने को मिलेंगे जिससे की आप रात मे भी अच्छी तरह Video Call कर सकेंगे.

आप Infinix Zero 8i को भी ऑनलाइन और ऑफ लाइन खरीद सकेंगे. Off Line आप इसे मोबाइल स्टोर से खरीद सकेंगे और ऑनलाइन Amazon, Flipkart जैसे ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे.

यह सभी थे Infinix Brand के Popular एंड्राइड मोबइल फ़ोन जो की ऊपर बताये गए हैं. अब आप अपने पैसों के हिसाब से Infinix Brand के मोबाइल फ़ोन खरीद सकेंगे.

Conclusion ( निष्कर्ष )

आज के इस पोस्ट 5 Best Infinix Mobile Phone के बारे details से जानें. हमें आशा है की अब आप Infinix Brand के अपने पैसे को हिसाब से अच्छा मोबाइल फ़ोन खरीद सकेंगे. यहाँ आपको सभी रेंज के Infinix मोबइल phone के बारे मे Details के साथ बताया गया है अब आप अपने हिसाब से कोई भी मोबइल Select कर सकतें हैं.

जरूर जानें

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO