वेबसाइट में SEO Setting कैसे करें?:- आज के इस पोस्ट में जानेगे की अपने ब्लॉग /वेबसाइट में SEO सेटिंग कैसे करतें हैं। अपने वेबसाइट में SEO सेटिंग कर Google में नंबर 1 पर रैंक करने का बहुत ही आसान तरीका के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानेगे।

क्या आप भी चाहते है एक ब्लॉग /वेबसाइट बनाकर उससे बहुत सारे पैसा कामना तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही स्पेशल होने वाला है। हर किसी की तमन्ना होती है की दूसरों की तरह इंटरनेट से पैसा कमाये परंतु उसे सही नॉलेज नहीं मिलने के कारण वो अपने मंजिल को नहीं पा सकतें हैं।
ब्लॉग /वेबसाइट से आज दुनिया के बहुत लोग पैसा कमा रहें हैं अगर आप भी यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो आपकी भी इच्छा होगी ब्लॉग /वेबसाइट से पैसा कमाने की, आज से सारी इक्छा पूरी हो जायगी।
Table of Contents
SEO क्या है?
आप अगर ब्लॉग /वेबसाइट के फिल्ड में नये हैं तो आपको सायद SEO के बारे में नहीं पता होगा। ब्लॉग के सिलसिले में SEO का मतलब Search Engine Optimization होता है। Search Engine Optimization को सीधे से मतलब में समझिये जैसे की आप किसी गांव/शहर में रहते हैं। अब आप कहीं दूर घुमने चले जाते हैं तो आपको कोई मिल जाता है जो की अपने घर के रास्ते को भूल गया है।

अब यदि आप उसे उसके मंजिल तक पहुंचने का काम करेंगे तो आप उससे पहले नाम, घर और full इनफार्मेशन पूछेंगे तभी जाकर उसे आप उसके मंजिल तक पंहुचा सकेंगे। यदि इसके ओपोजिट वो आपको अपने पर्सनल इनफार्मेशन नहीं बताते तो क्या आप उसे उसके मंजिल तक पंहुचा सकतें तो सायद आपका जवाब नहीं होगा।
टिक इसी तरह ज़ब आप कोई ब्लॉग वेबसाइट बनाते हैं तो आपको कुछ महत्वपूर्ण पर्सनल उस साइट के बारे में इनफार्मेशन देनी प्रति है और यदि आप कोई पोस्ट लिखते हैं तो आपको उस पोस्ट कुछ SEO करने परती है जिससे की आपके पोस्ट को उसके मंजिल तक पहुंचाया जा सके।
जैसे की आप कोई साइट बनाते है तो आप सोचिये की आपके वेबसाइट के बारे में किसी को पता है तो आपका जवाब होगा नहीं। आपके साइट के बारे में Google दूसरे को बताता है और आपको google को यह बताना होता है की आपकी साइट किसके बारे में है। इसी को ब्लॉग /वेबसाइट का SEO कहते हैं। अब आपको SEO शब्द पूरी तरह से समझ में आ गया होगा।
SEO कितने प्रकार के होते हैं?
- On Page SEO
- Off Page SEO
इन सभी के बारे में निचे जानेगे क्योंकि ये आपके वेबसाइट के पोस्ट के लिए है। सबसे पहले वेबसाइट के लिए SEO करने के बारे में जान लेते हैं।
Blogger पर बने Website के लिए SEO Setting कैसे करते हैं ?
ज़ब कोई वेबसाइट ब्लॉगर पर बनाते है तो उसे blogger वेबसाइट के लिए हमें कुछ महत्वपूर्ण SEO सेटिंग करनी होती है जिससे की आपकी वेबसाइट google में बहुत जल्द रैंक हो जाती है और google से आर्गेनिक ट्रैफिक भी आना शुरू हो जाता है और आपकी कमाई भी अच्छी खाशी होने लगती है।
आप अपने ब्लॉगर वेबसाइट SEO सेटिंग करने के लिए निचे दिये गये स्टेप को फ़ॉलो करें और अपने वेबसाइट को google में जल्दी रैंक करवाये। –
- सबसे पहले आप अपने Blogger.com में लॉगिन हो जाइये और अपने ब्लॉगर वेबसाइट के C Pannel में चले जाईये।
- अब आपको यहाँ बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देते होंगे, यहाँ आपको सेटिंग के option पर क्लिक करना है।
- Setting के option पर क्लिक करतें ही आपके सामने बहुत सारे option आ गये। चलिए एक एक पर बात करतें हैं।
SEO का Basic Setting
- यहाँ सबसे पहले आपको Basic का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक कर देना है।
- Basic के option पर क्लिक करने के बाद आपको सामने नया पेज खुल के आते होंगे। चलिए इसमें basic इनफार्मेशन कैसे भरते हैं अपने वेबसाइट से रिलेटेड वो जान लेते हैं।
- यहाँ basic के option आपको अपने वेबसाइट से रेलेटेड basic इनफार्मेशन भरनी हैं। सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट की title देना है।
- उसके बाद अपनी वेबसाइट की डिस्क्रिप्शन देना है। अपने जिस टॉपिक को कवर कर वेबसाइट बनाये हैं उसी से रेलेटेड आपको 500 characters maximum में अच्छा डिस्क्रिप्शन बना कर इस बॉक्स में भर देना है।
- इसके बाद आपको basic इनफार्मेशन में किसी तरह की कोई छेड़ छार नहीं करना है। यह सेटिंग आपकी वेबसाइट की basic सेटिंग थी।
Posts, comments and sharing SEO Setting
- अब आपको दूसरे नंबर पर post, comments and sharing के ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
- अब आपको यहाँ सबसे पहले post की title दिखाई देगा निचे show at most के ऑप्शन दिखाई देगा इस के बगल मे 7 या कोई और शब्द लिख होगा।
- यहाँ आपको वो अंक लिखना है जो अपने वेबसाइट मे recent पोस्ट दिखाना चाहते हैं।
कहने का मतलब है अगर आप यहाँ 10 लिखते हैं तो आपके वेबसाइट मे recent पोस्ट 10 दिखाई देंगे और यदि आप 5 लिखेंगे तो आपके वेबसाइट मे recent पोस्ट मे 5 पोस्ट दिखाई देंगे। - आप अपने थीम के हिसाब से आपको यहाँ नंबर देना है और इसके बगल मे post ही रहने दे।
- अब बारी आती है comment की यहाँ आपको छेड़ छार नहीं करना है इन सबको ऐसी तरह रहने दे।
Email SEO Setting
- यहाँ इस सेक्शन में कुछ करने की जरूरत नहीं होती है यहां ऑटोमेटिकली सभी SEO सेटिंग ब्लॉगर की तरफ से की हुई है।
- यहां सिर्फ “comment notification email” अपना वही ईमेल दे जिस पर आप ज्यादा एक्टिव रहते हैं|
- क्योंकि आपके ब्लॉग पर जो भी comment होगा वो आपको ऐसी ईमेल पर ब्लॉग से रिलेटेड सारी नोटिफिकेशन ऐसी ईमेल पर मिलेगी। इसलिए यहाँ वही ईमेल डाले जिसपर आप ज्यादा एक्टिव रहते हैं।
Language and formatting SEO Setting
- यहाँ इस सेटिंग language और date को भरना होता है। यहाँ आप वही language भरे जिस भाषा में आप ब्लॉग बनाये हैं।
- यह बहुत महत्वपूर्ण होता ब्लॉग के लिए और साथ ही time में वही टाइम जिस देश से रहते हैं।
- जैसे अगर आप इंडिया से रहते हैं इंडियन स्टैंडर्ड टाइम को सलेक्ट करें।
- इस SEO सेटिंग में बस यही दो चीज करना है। बाकि बाद सभी को वैसे छोड़ दे और सेव बटन पर क्लिक करें।
Search preferences के लिय SEO Setting
- यह सेटिंग ब्लॉग के लिए बेस्ट SEO सेटिंग होती है।
- यह सेटिंग ब्लॉग वेबसाइट के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती।
- Search Prefences सेटिंग को ध्यान पूर्वक करें क्यों की यही सेटिंग आपके ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक करवाने में अहम् भूमिका निभाती है।
- इस सेटिंग को जब ओपन करेंगे तो सबसे पहले आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे यहाँ कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग करना होता जो की आपके ब्लॉग वेबसाइट के लिए बेस्ट SEO का काम करता है।
Meta tags
यहां Description के edit ऑप्शन पर क्लिक कर yes बटन पर क्लिक करें और ब्लॉग से रिलेटेड 150 charecters में एक सुन्दर सा मेटा डिस्क्रिप्शन बना कर इस डाल दे और सेव बटन पर क्लिक कर सेव कर दे।
Meta tags को enable करना बहुत ही जरुरी होता है। इस ऑप्शन को इनेबल करने के बाद new post के सेक्शन में meta description का ऑप्शन आता जो हमारे ब्लॉग पोस्ट के लिए बहुत जरुरी होता है तो इस सेटिंग को जरूर इनेबल करें।
Google Search Console
Google पर जब भी अब किसी टॉपिक पर कोई चीज search करते हैं तो आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट आ जाते हैं। यहाँ जितने सारे रिजल्ट आये हैं ये सब वही ब्लॉग वेबसाइट है जो की Google search console में submit है।
यहाँ से आप अपने ब्लॉग को Google Search Console में सबमिट कर google में में रैंक करवा सकते है।
Custom robots.txt
इस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर आपको अपने ब्लॉग का sitemap बना कर डालना होता है जो की बहुत आसान है। सबसे पहले आप गूगल में जाये और blogger sitemap generator लिख कर search करें।
आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाते किसी भी वेबसाइट पर जाकर आसानी अपने साइट के लिए sitemap बनाकर। इस सेटिंग में सबमिट कर सकते हैं।
Custom robots header tags
यहाँ इस सेटिंग हमारे बताये गये अनुसार ही करें जोकि ब्लॉग के लियर बहुत अच्छी होंगी। निचे दिए गये इमेज के अनुसार इस टिक लगाए।
User settings
इस सेटिंग में आप अपने बारे में बता सकते। अपने वेबसाइट के विज़िटर को अपने बारे बातये।
Other
इस सेटिंग में आप ब्लॉग से रेलेटेड other सेटिंग कर सकते हैं वैसे तो यह उतना जरुरी नहीं होती है। अगर आप करना चाहे तो कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस “ब्लॉग वेबसाइट में SEO Setting कैसे करें?” पोस्ट में अपने सीखा ब्लॉग /वेबसाइट बनाने के बाद उसमें SEO सेटिंग कैसे करतें हैं। अगर आप ब्लॉगर पर नये हैं तो आपके लिए ये पोस्ट महत्वपूर्ण साबित होंगी।