हैल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में जानेगे की Email या Gmail कैसे बनाये जाता है इसके बड़े विस्तार से जानेगे। जैसा की आपलोग को बता ही होगा YouTube और Blogging से लेकर सभी बड़े कामों में बिना Gmail अकाउंट के नहीं कर सकते।
अगर आप ऑनलाइन के क्षेत्र कोई भी काम करते हैं तो Gmail Account ID की जरूरत तो पड़ती ही है। अपने अक्सर ही देखा ही होगा की Facebook, Twitter, Instagram जैसे बहुत सारे सारे प्लेटफार्म में आपको Gmail ID की जरुरत तो पड़ती ही होगी।
वैसे तो Gmail ID बनाना तो बहुत ही आसान है परन्तु जो नहीं जानते हैं उसके लिये एक सोचनीय का विषय बन जाता है। अब आपलोग यहाँ दो सबसे आसान तरीका बताया जायेगा जीमेल अकाउंट बनाने का तो इस ट्रिक को जानने के लिये पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक जरुर पढ़े।
Table of Contents
Email या Gmail अकाउंट बनाने के लिय क्या – क्या चाहिए?
Gmail को बनाना बहुत ही आसान है लेकिन में सबसे पहले बता दू की जीमेल अकाउंट बनाने के लिये आपको क्या क्या चीजों की जरूरत पड़ेगी। आपको Gmail Account बनाने के लिये आपको निम्नलिखित चीजों की जरूरत पड़ेगी। जैसे की
- First Name
- Last Name
- Date Of Birth
- Mobile Number
Gmail अकाउंट बनाने के लिये आपको ऊपर बताये गये चार चीजों की जरूरत होंगी। अब हम जान लेते है की Gmail Account बनाते कैसे हैं। यहाँ आपको Gmail अकाउंट बनाने का बहुत आसान तरीका के बड़े में बताया जायेगा। ध्यान पूर्वक स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें।
Email या Gmail अकाउंट बनाने का आसन तरीका
- सबसे पहले इस पेज पर जाये
- जैसे ही आप ऊपर दिए गाय ब्लू लाइन पर क्लिक करेंगे आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा।

- यहाँ आपको First Name, Last Name, User Name (user1223@gmail.com) देने के बाद आपको निचे Strong password बनाना है। यह सब चीज को फील करने के बाद next बटन पर क्लिक कर दें। क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा।

- यहाँ पर आपसे आपका फ़ोन नंबर मांगा जायेगा जैसे ही आप यहां अपना फ़ोन नम्बर डालकर Next बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल फ़ोन पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे यहाँ डालकर फिर से Next बटन पर क्लिक करें। आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा।

- यहाँ आपको अपना जन्मदिन भर देना है और साथ ही साथ Gender को भी सलेक्ट कर लेना है। यह सब चीज फील करने के Next बटन पर क्लिक कर दें। क्लिक करने के बाद आपको से कुछ Terms and conditions को एक्सेप्ट करने को बोला जायेगा।
- अब आपको सभी terms and conditions को accept कर Verify बटन पर क्लिक कर Gmail Account बना लें। इस तरह से आप आसानी से अपना Gmail ID बना सकेंगे।
Jio Mobile से Email या Gmail कैसे बनाये 2023 में?
- अगर आप इस पोस्ट को Jio Mobile Phone में पढ़ रहे हैं तो आप यह जान ले की Jio मोबाइल फ़ोन में भी वही प्रोसेस से Gmail account बना सकेंगे। अपने Jio Mobile Phone से Gmail Account ID बनाने के लिये यहाँ Click करें
- इस ब्लु लिंक पर क्लिक करने के बाद Same वही प्रोसेस रहेगा जैसा की ऊपर बताया गया है। आप एक बारे टिक तरीके से ऊपर बताये गये स्टेप को देख लें। जैसे आप ऊपर देख रहे वैसा ही शेम प्रोसेस रहेगा। बस आपको स्टेप बाई स्टेप फ़ॉलो करना है।
- अब आपलोग जान ही गये होंगे की Jio Phone से Gmail कैसे बनाये जाते हैं। आसानी से अब आपलोग अपने SmartPhone से ही Gmail Account को बना सकेंगे।