Incognito Mode क्या है? स्मार्टफोन से इन्कॉग्निटो मोड कैसे एक्टिव करें यूट्यूब, क्रोम, सफारी में!

Incognito Mode क्या है? Incognito Mode का इस्तेमाल कैसे करें?
Incognito Mode क्या है? Incognito Mode का इस्तेमाल कैसे करें?

हैल्लो दोस्तों ! आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे की “Incognito Mode क्या है? Incognito Mode का इस्तेमाल कैसे करें?” और इसका उपयोग यूट्यूब, क्रोम जैसे ब्राउज़र में कैसे एक्टिव करते हैं। इसके साथ ही हम Incognito Mode उपयोग स्मार्टफोन में भी करना सीखेंगे। 

आज के समय में सभी कोई वेब ब्राउज़र और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं। इन सभी का उपयोग बहुत सारे काम के लिये किये जाते हैं और इस प्लेटफार्म पर बहुत सारे चीजों को सर्च करते हैं और उसे पढ़ते और देखते हैं। सायद आपको मालूम नहीं होगा की वेब ब्राउज़र जैसे की क्रोम, सफारी, फायरबॉक्स आदि आपके द्वारा सर्च किये गये डाटा को सुरक्षित सेव कर लेते हैं। 

इसे भी जानें –

Android Mobile में Fast में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?

Instagram से Photo Video Download करें आसानी से 

किन्तु जब कोई दूसरा व्यक्ति आपके लैपटॉप या स्मार्टफोन को लेते हैं और उपयोग करते हैं तो उसके सामने हमारे द्वारा सर्च रिजल्ट उसके सामने लीक हो जाते हैं। हमरे द्वारा सर्च किया गया सभी रिजल्ट को वो देख लेता है जिससे की लज्जित महसूस होता है। इन्ही सब चीज को सुरक्षित रखने के लिये Incognito Mode का उपयोग होता है। 

Incognito Mode क्या है? ( What Is Incognito Mode) – Incognito Browser Mode Meaning In Hindi

इन्कॉग्निटो मोड हमारे द्वारा सर्च किये गये सभी डाटा को सुरक्षित रखने के लिये सर्च इंजनों द्वारा एक सुविधा प्रदान की गई है। आपको मैं बता दू की Incognito Mode Meaning है हिंदी में गोपनीय ब्राउज़िंग। यदि आप Incognito Mode का उपयोग कर अपने ब्राउज़र/यूट्यूब में कोई भी चीज सर्च करते हैं तो Incognito Mode Tab छोड़ने पर सभी डाटा डिलीट कर दिया जाता है। 

अब क्रोम, यूट्यूब बहुत सारे प्लेटफार्म ने Incognito Mode का एक ऑप्शन रखा है जिसे उपयोग कर अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं। जब आप इन्कॉग्निटो मोड का उपयोग कर किसी ब्राउज़र या यूट्यूब का इस्तेमाल करतें हैं तो यह आपके द्वारा सर्च हिस्ट्री को अस्थाई रूप एकत्रित करता है। इन्कॉग्निटो सर्च एक कुकीज़ के रूप में होती है जो की मुख्य सर्च हिस्टोरी से अलग होती है। 

जब आप इन्कॉग्निटो मोड टैब को बंद करते हैं तो इन्कॉग्निटो सर्च के द्वारा आपके द्वारा सर्च किये गये अस्थाई हिस्टोरी को डिलीट कर देता है। मतलब आपके द्वारा इस इन्कॉग्निटो मोड टैब का इस्तमाल कर ब्राउज़र में जो कुछ भी सर्च किये, वो सर्च किया गया आइटम आपके ब्राउज़र हिस्ट्री में नहीं दिखे गा। परन्तु यह इन्कॉग्निटो मोड उपोगकर्तायों अन्य इंटरनेट सेवा प्रदाता (IPS) तथा वेबसाइट द्वारा ट्रैक करने से नहीं बचाता है। 

Incognito Mode Ko Active कैसे करें? | How To Active Incognito Mode

आज हर कोई सोचता है की हमारे द्वारा YouTube और Browser में सर्च किये गये डेटा किसी को ना दिखे। चलिए अब जान लेते हैं की अपने स्मार्टफोन में यूट्यूब और वेब ब्राउज़र में इन्कॉग्निटो मोड को कैसे एक्टिव करते हैं। 

इसे भी जानें –

YouTube में Incognito Mode टैब कैसे एक्टिव करें (Incognito mode in youtube)

आज के समय में यूट्यूब बहुत ही फेमस और लोकप्रिय वीडियो प्लेटफार्म है। यहां मिलियनों लो एक्टिव रहते हैं और वीडियो देखते हैं। हर कोई सायद यह भी सोचता है की हमारे द्वारा देखे गये यूट्यूब पर वीडियो प्राइवेट रहे तो चलिए अब प्राइवेट रखते हैं। 

  • Step 1: यदि आप मोबइल मे यूट्यूब पर इन्कॉग्निटो मोड चालू करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबइल फ़ोन मे “youTube App” को ओपन कर ले।
  • Step 2: अब आप यूट्यूब के टॉप राइट कोर्नोर मे अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें। जैसे की आप निचे देख रहे हैं। 
  • Step 3: जैसे ही आप अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो इस प्रकार का ऑप्शन आएगा। अब आपको यहाँ “Turn On Incognito” के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
  • Step 4: जैसे आप “Turn On Incognito” के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आप इन्कॉग्निटो मोड में एक्टिव हो जायेंगे। 

अब आप यूट्यूब के इन्कॉग्निटो मोड आ गए। अब आप जो भी सर्च करेंगे और जो भी वीडियो देखेंगे वो आपको वीडियो हिस्ट्री में सेव नहीं होंगे। तो ऐसी तरह यूट्यूब में इन्कॉग्निटो मोड को ओपन करते हैं। 

Chrome Browser में Incognito Mode टैब कैसे एक्टिव करें? (Incognito mode in Chrome)

जैसे की आपलोगों को पता ही होगा की हम कोई भी चीज के बारे में जानने या डाउनलोड करने के लिए हम Chrom Browser का उपयोग जरूर करते हैं। लेकिन हमरे द्वारा सर्च किये गए आइटम को क्रोम के हिस्ट्री में सेव हो जाता है और जब कोई हमारे सिस्टम या मोबइल को दूसरे व्यक्ति उपयोग करने के लिए लेता है तो उसके सामने हमारा डाटा लीक हो जाता है। 

इसे भी जनें –

ऐसी ही चीज बचाने के लिए Chrome Browser ने भी इन्कॉग्निटो मोड टैब का ऑप्शन रखा है जिसका उपयोग कर आप अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं। चलिए जान ते हैं की क्रोम ब्राउज़र में इन्कॉग्निटो मोड टैब एक्टिव करते हैं। 

  • Step 1: यदि आप क्रोम ब्राउज़र में इन्कॉग्निटो मोड टैब को एक्टिव करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर ले। 
  • Step 2: क्रोम ब्राउज़र को ओपन करने के बाद आपको टॉप राइट कार्नर में थ्री डॉट दिख रहा होगा, इस पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही आपके सामने इस प्रकार का पेज ओपन होगा। 
  • Step 3: यहाँ इस पेज में आपको “New Incognito Tab” के ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो Incognito Mode के ऑप्शन में चले जायेंगे। 
  • अब आप यहाँ कोई भी चीज सर्च करेंगे वो आपके क्रोम ब्राउज़र के हिस्ट्री में सेव नहीं होगा। आप इसी तरह सफारी, फायरबॉक्स इत्यादि जैसे वेब ब्राउज़र में Incognito टैब को एक्टिव कर सकते हैं। 

Incognito Mode को Deactivate/बंद  कैसे करें? (How to deactivate Incognito Mode)

  • जैसे की आपलोगों ने सीखा की यूट्यूब, क्रोम, सफारी, फायरबॉक्स जैसे ब्राउज़र में कैसे इन्कॉग्निटो मोड को एक्टिव करते हैं। परन्तु अब बात आती है की इन्कॉग्निटो मोड को डीएक्टिवेट कैसे करें। 
  • जैसे आपलोगों ने Incognito Mode को अपने यूट्यूब, क्रोम, सफारी जैसे प्लेटफार्म में एक्टिव किया ठीक उसी तरीके से आप “Turn Off Incognito Tab”, Off Incognito Tab” जैसे ऑप्शन पर क्लिक कर आसानी से इन्कॉग्निटो टैब को छोड़ सकते हैं।
  • जैसे ही आपलोग इन्कॉग्निटो टैब के ऑप्शन को डीएक्टिवेट करेंगे अपने वेब ब्राउज़र में वैसे आपके द्वारा सर्च किये गए डेटा को इन्कॉग्निटो सर्च डिलीट कर देगा। ऐसे में आप सुरक्षित और सेव रहेंगे और आप अपने सिस्टम और मोबइल फ़ोन को किसी को भी इस्तेमाल करने दे सकते हैं। उसके सामने आपका डेटा लीक नहीं होगा। 
  • अगर आपको मन में कोई सवाल हो या आपको किसी टॉपिक को लेकर कुछ आईडिया चाहिए तो आप हमें निचे कमैंट्स बॉक्स में पुछ सकते हैं। हम आपके सवाल और क्वेश्चन का जवाब जल्द देने की कोशिस करेंगे। 
  • आपके लिए hindiseva.xyz वेबसाइट प्योर हिंदी भाषा में जानकारी देने का कार्य करती है। अगर आपको यह जानकारी अपने प्रिय दोस्त को देना चाहते हैं तो निचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं। 

इसे भी जानें

 निष्कर्ष

अपने इस “Incognito Mode क्या है? Incognito Mode का इस्तेमाल कैसे करें?” पोस्ट में अपने डेटा को यूट्यूब, क्रोम जैसे ब्राउज़र में कैसे सेव रखते हैं। इन सभी के बारे में सीखा। अब आप अपने यूट्यूब, क्रोम, सफारी, फायरबॉक्स जैसे ब्राउज़र का डेटा लीक होने से बचा सकतें हैं।

अगर आपके मन में कोई कोई सवाल हो तो आप हमें निचे कमैंट्स बॉक्स में बेझिझक पुछ सकतें हैं. मुझे आपके सावल का जवाव देने से खुशी मिलेगी.

3 thoughts on “Incognito Mode क्या है? स्मार्टफोन से इन्कॉग्निटो मोड कैसे एक्टिव करें यूट्यूब, क्रोम, सफारी में!”

Leave a Comment