आज आपलोग सीखेंगे की Instagram Se Photo Video Download Kaise Kare के बारे में अपनी मातृभाषा हिंदी में जानेगे। आप Instagram से परिचित तो जरूर होंगे। इस्टाग्राम बहुत ही काम समय में सोसल मीडिआ साइट पर फेमस हुआ है, इंस्टाग्राम का उपयोग आज मिलयनों लोग करतें हैं। आप भी इंस्टाग्राम का Use जरूर ही करतें होंगे।
इंस्टाग्राम फेसबुक की तरह ही सोसल नेटवर्क है फेसबुक की तरह ही लोग इंस्टाग्राम पर बहुत सारे मित्र बना सकतें हैं और इंस्टाग्राम पर फोटो वीडियो शेयर कर सकतें हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें
◾️ Android मोबाइल फ़ोन में System Details चैक करें आसानी से
◾️ क्या आप chrom ब्राउज़र और YouTube में सर्च History किसी को नहीं दिखना चाहते तो इसे जरूर पढ़ें
आज इंस्टाग्राम का प्रयोग सलेब्रेट भी करतें हैं जिन्हे अच्छे खासे फ्लावर भी हैं। अब आपलोग भी Instagram पर फ्लावर बढ़ा सकतें हैं। Instagram पर ज़ब हम कोई Photo या Video को देखते हैं और यदि कोई Photo और Video पसंद आता है तो हम उसे Download या अपने मोबाइल फ़ोन के गैलरी में सेव करना चाहते हैं।
पर आपको जान कर यह दुखी होगी Instagram में ऐसा कोई Future नहीं है जिससे की Photo और Video को डाउनलोड कर सके। आपलोगों को अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज में आपलोगों के लिए इस पोस्ट के माध्यम से इंस्टाग्राम से फोटो और वीडियो डाउनलोड करने के बहुत आसान तरीका के बारे में बताने वाला हूँ।
Instagram Se Photo Video Download Kaise Kare 2020 के बेस्ट तरीके
जैसा की आपलोग जानते हैं की इंस्टाग्राम में Photo Video Download करने के ऑप्शन नहीं दिये गये हैं पर हाँ एक ऑप्शन है आपको इंस्टाग्राम app में जो भी Photo Video पसंद आये तो आप उसे इंस्टा app सेव कर सकतें हैं।
◾️खाली समय में गाना सुनकर Paytm Cash कमाए
◾️ यूट्यूब चैनल में 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे वाच टाइम ऐसे पूरा करें
परंतु आपको याद रहें यह सेव किया हुआ वीडियो और फोटो को इंस्टाग्राम में ही देख सकतें ना की अपने गैलरी या मैक्स प्लेयर में। अपने गैलेरी में फोटो /वीडियो Download करने के लिए थर्ड पार्टी वेबसाइट /एप्प का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
यहाँ में आपलोगों को इंस्टाग्राम एप्प से फोटो और वीडियो डाउनलोड करने के 2 तरीके के बारे में बताऊंगा जिससे की आप आसानी अपने मन पसंद इंस्टाग्राम के फोटो और वीडियो को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकेंगे।
#App के द्वारा Insta के Photo और Video Download करें
वैसे तो आपको Play Store पर बहुत सारे इंस्टाग्राम एप्प से फोटो और वीडियो डाउनलोड करने के मिल जाएंगे लेकिन बहुत सारे एप्प फेक होते हैं जिससे की आपका काम नहीं होता है पर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
Also Read
◾️ Android Mobile से Gmail Id कैसे बनाते हैं?
◾️Android Mobile से YouTube Channel बनाये मिनटों में
मैं आपलोगों को एक ऐसा APP के बारे में बताऊंगा जिससे की आसानी से आप PHOTO और VIDEO डाउनलोड कर पाएं गे। इंस्टा से फोटो वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्प Insasaver है।
- सबसे पहले आप Play Store पर जाएँ और Instasaver एप्प को डाउनलोड कर लें।

- Instasaver एप्प को डाउनलोड करने के बाद जब इसे आप ओपन करेंगे तो आपसे कुछ परमिशन मागेंगे जिसे आपको Allow कर देना है।

- अब इंस्टाग्राम एप्प से Instasaver एप्प की मदद से फोटो और वीडियो डाउनलोड कैसे करें
- सबसे पहले आप Instgram app को ओपन कर लें अब आप इसमें मन पसंद एक Photo या Video चुनिए। यहाँ आपको पसंद किये गये Image के Right Hand साइड में थ्री डॉट दिखाई देंगे। इस पर क्लिक करें।

- थ्री डॉट पार्टी क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे Option दिखाई देंगे अब आपको Copy Link के ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करतें ही इस Image का लिंक कॉपी हो जायेगा।

- अब आपको Instasaver App को ओपन /खोलना है।
- अब आपको यहाँ Insta Post Downloder के ऑप्शन पार्टी क्लिक करना है।

- अब आपके सामने इस तरह का पेज आएगा बस अब आपको यहाँ लिंक वाले ऑप्शन में अपने ऊँगली को दबाये रखें। दबाये रखने के बाद Paste का ऑप्शन दिखाई देगा बस आपको इस पर क्लिक कर देना है। अब PASTE के ऑप्शन पर क्लिक करें।

- PASTE के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद इस तरह का पेज ओपन होगा। यहाँ आपको SAVE IMAGE के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

बस हो गया अब आप अपना गैलरी चैक करें वहां आपको Instagram के Download फोटो दिखाई देंगे तो आप इसी तरह से Instasaver App की मदद से आसानी से इंस्टाग्राम के Photo Video को डाउनलोड कर सकेंगे।
Read also –
◾️ WiFi क्या है? Wifi का कैसे इस्तेमाल करें
#Website के द्वारा Instagram से Photo और Video Download करें।
Instagram के Photo और Video को App के साथ -साथ Website tools की मदद से भी Download कर सकतें हैं। अगर आप लैपटॉप का Use करतें हैं तो आप वेबसाइट टूल की मदद से इंस्टाग्राम के फोटो वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे। चलिए जान लेते हैं।
- सबसे पहले आप कोई भी Browser ओपन कीजिये।
- Browser ओपन करने के बाद google.co.in ओपन कीजिये।
- अब आपको यहाँ Google के सर्च बॉक्स में “Instagram photo video download tools” लिख कर search करें।
- Search करने के बाद आपके सामने बहुत सारे पेज ओपन हो जायेंगे। यहाँ आपको किसी भी वेबसाइट पर चले जाना है। मैं recommend करूँगा की आपलोग ingramer.com पर ही जाएँ।
- Ingramer.com की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वही प्रोसेस अपना ना है जो आप App के द्वारा photo करने में करतें थे।
- सबसे पहले आप उसे इंस्टाग्राम photo video का लिंक कॉपी कर लेना है और उसके बाद यहाँ PASTE कर देना है और Search के Option पर क्लिक कर देना है।

- क्लिक करतें ही कुछ सेकेंड में आपके मन पसंद Photo Video आपके सामने होंगे। बस अब आपको Photo Video में दिए गये Download बटन क्लिक कर फोटो व वीडियो को डाउनलोड कर लेना है।

तो आप इसी तरह से बताये गये दोनों तरीको के माध्यम से Instagram Se Photo Video Download कर सकेंगे। यह बताये गये बहुत ही सिंपल और आसान तरीका है।
Also Read
◾️Android Mobile में Fast में हिंदी टाइपिंग कैसे करें
◾️Instagram से Photo Video Download करें आसानी से
अब आपलोग इसी तरह के तरीके को अपना कर इंस्टाग्राम के सुन्दर सुन्दर फोटो व वीडियो को कुछ ही सेकेंड में अपने गैलरी में सेव /डाउनलोड करें।
Jio Mobile Phone से Instagram के Photo Video Download करें आसानी से
जिओ मोबाइल फ़ोन से भी आसानी के साथ इंस्टाग्राम के फोटो व वीडियो को डाउनलोड किया जा सकता है। अगर आप जिओ मोबाइल फ़ोन से Instagram के Photo और Video को Download करना चाहते हैं तो आप ऊपर बताये गये दूसरे तरीके को अपनाये।
◾️YouTube Channel के लिये Logo और Channel Art बनाये आसानी से
◾️YouTube के लिये Video कैसे बनायें
आप दूसरे तरीके वेबसाइट टूल की मदद से आसानी से अपने जिओ मोबाइल फ़ोन से भी अब आसानी से Instagram के मन पसंद Photo Video को Download कर पायेंगे।
आज अपने क्या सीखा (conclusion -निष्कर्ष )
इस पोस्ट के माध्यम से Instagram Se Photo Video Download Kaise Kare 2020 में के बारे में जाने। Instagram से Photo Video Download करने के 2 सबसे बढ़िया तरीके के बारे में जाने।
अब आप अपने स्मार्टफोन से App की मदद से और वेबसाइट टूल्स की मदद से आसानी से इंस्टाग्राम के फोटो और वीडियो को डाउनलोड कर सकेंगे। इन्ही तरीको में से दूसरे तरीके के द्वारा Jio Mobile Phone से भी इंस्टा के फोटो व वीडियो को डाउनलोड कर सकतें हैं।