Jio Phone में YouTube से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी

आज YouTube ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है तो हमारे प्रिय विजिटरो आज के इस पोस्ट में जानेगे की Jio Phone में YouTube से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। 

आपलोग को शायद पहले से ही पता होगा की YouTube से पैसा कमाए जाते हैं अगर आपलोगों को यह नहीं पता हो तो में आपलोगों को बता देना चाहूंगा की सच में YouTube से पैसा कमाया जाता है। 

jio-phone-me-youtube-se-paisa-kaise-kamaye
Jio Phone में YouTube से पैसे कैसे कमाए?

अब आपलोगों के मान में यह सवाल जरूर आता ही होगा की “YouTube से आखिर पैसा कैसे कमाया जाता है ” तो अब चिता ना करें आपलोगों इस पोस्ट के माध्यम से आज पूरी जानकारी दी जाएगी। अगर आपलोग यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े तभी आपको पूरी तरह से समझ में आएगा की YouTube से भी पैसा कमाया जाता है। विषयसूची

YouTube क्या है?

YouTube एक ऐसा Platform है जहाँ Video को शेयर और वीडियो को देख सकते हैं। YouTube बहुत ही अच्छा Video के लिये प्लेटफार्म है। यहाँ आप आसानी से Video अपलोड कर पैसा कमा सकते हैंYouTube Video Sharing का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है जहाँ आप Video Sharing के साथ साथ पैसा भी कमा सकते हैं 

Jio Phone में YouTube Channel कैसे बनाये? 

Jio Phone में YouTube Channel कैसे बनाये? Jio Phone में YouTube चैनल बनाने के लिये निम्नलिखित Step को फॉलो करें। 

  • आपके पास Gmail Account होना चाहिए। 
  • अब आप अपने Browser में जाये और www.youtube.com पर जाये। 
  • यहाँ आप अपने मोबाइल स्क्रीन को Decstop में कर ले। 
  • अब ऊपर दिए गये Sign In बटन पर क्लिक करें। 
  • Email Id और Password से Sign in करें।  
  • Sign In करने के बाद उस (P,Q,R,T) आइकॉन पर क्लिक करें। 
  • अब Create a new channel पर क्लिक करें। 
  • यहाँ आप अपने चैनल का नाम और डिस्क्रिप्शन लिख कर Channel को Create कर ले। 

अब आपका यूट्यूब चैनल बन गया है। इसमें कुछ Important Setting की जरुरत होती है। लेकिन फिर भी अब आप Video YouTube Channel पर Upload कर सकते हैं। 

Jio Phone में YouTube से पैसा कमाने के 5 रास्ते

अब बात आती है की Jio Phone YouTube से पैसा कमाया कैसे जाता है। YouTube से Video Sharing कर आसानी से पैसा कमा सकते हैं। YouTube से पैसा कमाने के लिये सबसे पहले आपको YouTube पर एक Channel बनाना होगा उसके बाद आपको डेली Video अपलोड करना होगा। 

जबतक की आपके YouTube पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम ना पूरा हो जाये तबतक आप YouTube से पैसा नहीं कमा सकते हैं। अब मैं आपलोगों यह जान ले की YouTube किन-किन तरीको से पैसा कमाया जाता है 

Google Adsense से पैसा कैसे कमाए?

YouTube से पैसा कमाने के लिये Google Adsense बहुत ही अच्छा प्लाटफॉर्म है। Google Adsense एक Google का ही कम्पनी है जो Ad दिखाने का कार्य करती है। इस कम्पनी का अप्रूवल मिलने के बाद, ये कंपनी वाले आपके YouTube Channel के Video पर Advertising दिखाएंगे जिसके बदले आपको पैसे देंगे। 

यह विधि YouTube से पैसा कमाने के अच्छा तरीका है परन्तु मैं आपलोगों को बता देना चाहूंगा की Google Adsense में अप्रूवल लेने के लिये आपके YouTube Channel पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का Watch Time पूरा होना अनिवार्य है। तभी जा के आपका YouTube चैनल Google Adsense में अप्रूब होगा। इसलिए आप अपने YouTube चैनल पर सबसे पहले 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का Watch टाइम पूरा करें। 

जब आपका YouTube channel ग्रो हो जायेगा और बहुत सारे आपके बनाये गये video पर Veiw आने लगेंगे और ढेरों सारे सब्सक्राइब हो जायेंगे। तब आपको बड़े-बड़े कम्पनी अपना Ad दिखवाने के लिये आपसे सम्पर्क करेंगे तब जाके आप इससे अपने हिसाब से पैसा लेकर अपने video में इसके Advertising दिखा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। 

इस में आप कंपनी को बता सकते आपको कितना पैसा चाहिए उसके ऐड अपने चैनल पर दिखाने के लिये। जब आपका चैनल अच्छा खासा होगा तो कंपनी वाले आपको मुँह बोले पैसा देंगे। इसके लिये आपको अपने YouTube Channel को बहुत ही Grow करना होगा। अपने चैनेल पर ढेरों सारे सब्सक्राइब होना चहिये तभी जा कर कम्पनी आपसे संपर्क करेंगे। 

Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाए?

सबसे पहले में आपको यह बता दू की Affiliate Marketing होता क्या है जैसे की मान लीजिये आपको कोई बारे कम्पनी आपको वो कुछ अपने Product को Selling/बेचने के लिये देता है। जब आप उस Product को बेच/बेचवा देते हैं तो वो Compny आपको कुछ कमीशन देती है, इसे ही Affiliate Marketing कहते हैं। 

अब यह जान लेते हैं की Affiliate Marketing के द्वारा YouTune से पैसा कैसे कमाएंगे। जब आपके जब channel पर अच्छा खासा Veiwer आने लगेंगे। तब आप अपने YouTube Channel के Description में किसी भी Amazon या Flipcart के Product का Affiliate Link Provide करा सकते हैं। 

जब आपके Channel को देखने वाले आपके description में जायेंगे और वहां आप Affiliate link provide किये होंगे जैसे की 

Best Android Mobile Phone – Affiliate Link (Amazon/Flipcart)

जैसे ही link पर क्लिक कर यूजर कोई भी चीज खरीद ता है तो आपको यहाँ कमीशन मिलेगा। यह विधि भी YouTube से पैसा कमाने के लिये बहुत अच्छे हैं। इस विधि के द्वारा आपको अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का वाच टाइम का होना मायने नहीं रखता है। आप यूट्यूब चैनल बनाने के पहले दिन से ही Affiliate Marketing को ज्वाइन कर अपने चैनल से अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है। 

Referral Program से पैसा कैसे कामये?

यहाँ आप किसी भी आप को अपने यूटूब चैनल पर प्रोमोट कर उस app को अपने रेफर link के द्वारा डाउनलोड करावा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। जैसे मान के चलिए कोई app वाले एक रेफेर के 10 रूपए देते है और यदि आप 100 ही अपने अपने रेफरल के द्वारा app डाउनलोड करवाते हैं। 

तो आप जोर लीजिये आप कितना पैसा कमा सकते हैं सीधे आप 1000 एक ही video से कमा सकते यही यदि 500 आदमी ने आपके video देखा और आपके referal के द्वारा app को Download किया तो सोच सकते हैं कितना सारा पैसा कमा सकते हैं।खास बात तो यह है की इस तरीके से पैसा कामने के लिये आपके चैनल कोई लिमिट सब्सक्राइब की जरुरत नहीं हैं। 

आप link Shortner के वेबसाइट को ज्वाइन कर किसी भी link को शार्ट कर अपने Jio Phone में बनाये गये YouTube Channel के Description में यह link डालकर पैसा कमा सकते हैं। यानि की आपके द्वारा किये गये Short Link पर जितना क्लिक आएंगे आप उतना ही पैसा कामएंगे। 

इसमें भी खास बात यह है की Jio Phone में बनाये गये YouTube Channel पर कोई लिमिट सब्सक्राइब की जरूरत नहीं है। यदि आपके YouTube Channel पर 500 भी सब्सक्राइब हैं तो आओ बहुत ही अच्छा खासा YouTube से पैसा सकते हैं। आप इस पोस्ट को निचे दिए गये whatsapp बटन पर क्लिक कर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपका दोस्त भी जान सके। 

अगर आपके मान में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल हो तो आप निचे दिए गये comment बॉक्स में बेझिझक पूछे मुझे आपके सवाल का जवाब देने में खुशी मिलेगी।  

Conclusion/निष्कर्ष 

आज के इस पोस्ट में सीखा की Jio Phone में YouTube से पैसे कैसे कमाए जाते है इसके बारे में पूरी इनफार्मेशन जाने। अपने यहाँ सीखा Jio Phone में YouTube चैनल कैसे बनाये और साथ-साथ YouTube से पैसा कमाने के तोर-तरीको के बारे में भी जाना। 

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO