Jio Phone से YouTube पर वीडियो अपलोड कैसे करें? पूरी जानकारी

Jio Phone से YouTube पर वीडियो अपलोड कैसे करें?
Jio Phone से YouTube पर वीडियो अपलोड कैसे करें?

हैल्लो दोस्तों जैसा की आपलोग जानतें हैं की यूट्यूब चैनल बनाने के बाद, लोग यूट्यूब और गूगल पर “Jio Phone से YouTube पर वीडियो अपलोड कैसे करें?” सर्च करते हैं। आज के इस पोस्ट में हम इसी टॉपिक से समन्धित जानकारियां शेयर करेंगे।

यदि आपको जानना है की जिओ मोबाइल फ़ोन से यूट्यूब पर नये वीडियो कैसे अपलोड करते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ें। आपको तो पता ही होगा अभी के समय में यूट्यूब किनता पॉपुलर हो गया है। 

हमें कितना ख़ुशी मिलते है जब हम भी इस बड़े प्लेटफार्म यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं। सायद इससे ज्यादा ख़ुशी तो तब मिलती है जब हमरा वीडियो कोई देखता, वीडियो को लाइक करता है, हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करता है और कमैंट्स करता है। इससे समन्धित पोस्ट

◾️ Android Mobile से Gmail Id कैसे बनाते हैं? 

◾️Android Mobile से YouTube Channel बनाये मिनटों में

लेकिन यदि हमरे पास अगर जिओ मोबाइल फोन हो तो क्या हम “जिओ मोबाइल फ़ोन से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सकतें हैं” यह सवाल सभी को आता ही है। मैं आपलोगो को बता दूँ की आपलोग अपने जिओ मोबाइल फ़ोन से आसानी से यूट्यूब पर वीडियो को अपलोड कर सकते हैं। 

जिओ मोबाइल से YouTube पर वीडियो को Upload कैसे करें? स्टेप बाई स्टेप सीखें 

1. जिओ मोबाइल फ़ोन से यूट्यूब पर वीडियो को अपलोड करना बहुत ही आसान है आप सबसे पहले www.youtube.com पर चले जायें। अब आप यहां अपने जीमेल और पासवर्ड से लॉगिन कर लें। इसे भी पढ़ें

◾️YouTube Channel के लिये Logo और Channel Art बनाये आसानी से 

◾️YouTube के लिये Video कैसे बनायें

2. अब आप अपने जीमेल लॉगिन आइकॉन पर क्लिक करें और “माय चैनल” के ऑप्शन पर क्लिक कर अपने यूट्यूब चैनल में चले जायें। अब आपको यहाँ ऊपर ही Upload का ऑप्शन दिख रहा होगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है। 

3. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक विडो ओपन होगा इसमें आपको चूज फ़ाइल पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने आपके मोबाइल फ़ोन के मीडिया फ़ाइल ओपन होगा। यहाँ आपको वह विडिओ चुनना है जिसे आप यूट्यूब पर अपलोड करना चाहते हैं। 

इसे भी जरूर पढ़ें

◾️Android Mobile में Fast में हिंदी टाइपिंग कैसे करें 

◾️Instagram से Photo Video Download करें आसानी से 

4. जैसे ही आप वीडियो को चुन कर next करेंगे तो यहां आपको title, description, tags और tumbail डालने को बोला जायेगा। आप यहाँ वीडियो से रिलेटेड सभी चीज को फील करने के बाद अपलोड बटन पर क्लिक कर दें। 

5. अब आपका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड होना शुरू हो जायेगा। कुछ ही मिंटो में आपका वीडियो यूट्यूब पर उपलोड हो जायेगा। Also Read

◾️खाली समय में गाना सुनकर Paytm Cash कमाए 

◾️ यूट्यूब चैनल में 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे वाच टाइम ऐसे पूरा करें

आप इसी तरीके से अपने जिओ मोबाइल फ़ोन का प्रयोग कर आसानी से अपने यूट्यूब चैनल में वीडियो को अपलोड करो सकते हैं। अगर आपके मन में कोई सावल हो तो हमें निचे कमैंट्स बॉक्स में जरूर पूछे। यहां आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द दिया जायेगा। 

निष्कर्ष 

आज के इस पोस्ट में Jio Phone से YouTube पर वीडियो अपलोड कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी दी गई। अब आप अपने यूट्यूब चैनल पर जिओ मोबाइल फ़ोन का प्रयोग कर वीडियो को अपलोड करो सकते हैं। 

इसे भी जरूर पढ़ें 

◾️ Android मोबाइल फ़ोन में System Details चैक करें आसानी से 

◾️ WiFi क्या है? Wifi का कैसे इस्तेमाल करें?

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO