मोबाइल में हिंदी टायपिंग कैसे करें (आसन तरीका)

mobile mein hindi typing kaise karen
मोबाइल में हिंदी टायपिंग कैसे करें

मोबाइल में हिंदी टायपिंग कैसे करें?:- आज के इस Post सीखेंगे की स्मार्टफोन में Hindi Typing कैसे करें। Hindi Typing बहुत जरुरी होती है बहुत सारे काम करने के लिए, तो आज के इस Post Full Information दी जाएगी Hindi Typing से Releted. Hindi Typing की बहुत जरुरी होती है हमारे Mobile Phone में वो चाहे चैटिंग के लिए हो Blogging के लिए हो। जब Smartphone में Hindi लिखने की बात आती है हमलोग  Smartphone में Hindi Typing स्पीड में नहीं कर पाते। 

मोबाइल में हिंदी टायपिंग कैसे करें

जब हम किसी से Hindi Typing के द्वारा चैट करतें हैं तो खास कर Hindi Typing में बहुत दिक्कत होती इसका कारण यही है की हमारे जो Mobile में जो Hindi Typing Keyboard रहते है वो कुछ इस प्रकार होते हैं।  इस प्रकार के Keyboard में हिंदी लिखने में बहुत कठिनाई होती जिसके कारण हम Hindi में नहीं लिखें पाते है पर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं में जो आपलोगों Keyboard के बताने वाला हूँ। 

उस Keyboard में आप सिर्फ English में आपको Hindi लिखना बाकि काम Keyboard स्वयं करेगा यानि की अगर आपको लिखना “राम बहुत अच्छा लड़का है ” तो आपको इस Keyboard में सिर्फ “Ram Bahut Achha Larka Hai” ही लिखना है।
 अब आप समझ ही गये होंगे की ये कितना अच्छा है। चलिए, अब उसे Hindi Keybord के बारे में जान लेते हैं। 

1. Hindi Keyboard को Mobile Phone में कैसे उपयोग करें 

अपने स्मार्टफोन में Hindi Typing के लिए सबसे पहले एक app download करना होगा। वैसे तो आपको Play Store पर बहुत सारे Hindi Keyboard से Releted App मिल जायेंगे। यहाँ डाउनलोड बटन पर क्लिक कर इस कीबोर्ड को डाउनलोड कर ले।  इस कीबोर्ड को डाउनलोड करने के बाद इसका इस्तमाल अपने मोबाइल फ़ोन मे कैसे करें चलिए इसके बारे मे जान लेते हैं 

इसे भी जाने – Instagram से फोटो , विडियो व् Reals आसानी से डाउनलोड करें

2. Hindi keyboard से Hindi Typing कैसे करें

  • जब आप इस हिंदी कीवर्ड को अपने मोबाइल फ़ोन मे इनस्टॉल करने के बाद, जब ऐसे पहले टाइम ओपन करेंगे तो आपको इस प्रकार का Inter Face ओपन होगा 
  • अब यहाँ आपको “Eneble Desh Hindi kewboard” के ऑप्शन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपके सामने इस प्रकार का पेज ओपन होगा। यहाँ बस आपको “Agree” बटन पर क्लिक करना है। 
  • “Agree” बटन पर क्लिक करने के बाद आपको आपके Manage Keybords के ऑप्शन मे ले जायेगा। आपको यहाँ Desh Hindi Keyboard को को चालू कर देना है। जैसा की निचे दिखाया गया है। 

अब आपके अपने स्मार्टफोन मे Desh Hindi Keyboard सपोर्ट हो गया अब आप इसका प्रयोग करना सीखें। यह बहुत ही आसान है। 

3. Chatting/Blogging के लिए Desh Hindi Typing का ऐसे Use करें 

वैसे तो हिंदी टाइपिंग के लिए बहुत सारे काम तो आते ही रहते हैँ जैसे की Hindi मे चैटिंग करना, Hindi मे ब्लॉग्गिंग करना, या फिर Hindi मे कुछ लिखने का काम अगर मोबाइल से करने की बात आये तो तोरी सी दिक्क़त की सामना करनी प्रति है। 
लेकिन अब जो यहाँ हिंदी टिपिंग के लिए “Desh Hindi Keyboard” के बारे मे जानने के बाद, अब आप सारा काम अपने मोबाइल फ़ोन से आसानी कर पाएंगे। 

  • अब अब जहाँ भी Hindi मे टाइपिंग करना चाहते हैँ वहा चले जाये। अब आपको यहाँ Keyboard के दाहिने तरफ निचे मे कीबोर्ड आइकॉन दिख रहा होगा, आपको इस पर क्लिक करना हैँ 

  • अपने वेबसाइट के लिए Desh Hindi Typing का ऐसे Use करें। 


अब आपको यहाँ हिंदी “Desh Hindi Keyboard ” को टिक करना है। बस हो गया अब आप या आसानी से Hindi टाइपिंग कर पाए न गे | यहाँ आप दो तरीके से टाइपिंग का काम कर पाएंगे। पहले तो आप English मे और Hindi दोनों मे टाइपिंग कर पाएंगे। ये सब कैसे होगा एक ही “Desh Hindi Keyboard” में चलिए जान लेते हैं। 

जब आप Hindi Desh Keyboard अपने डिवाइस मे लागु कर कही टाइपिंग करते हैं तो आपको अपने Keyboard के निचे “अ ” का ऑप्शन दिखाई देगा जैसा की निचे दिखाया गया है। जब आप “अ ” के ऑप्शन पर क्लिक कर कुछ भी लिख कर स्पेस देंगे तो उसे यह keyboard Hindi मे लिखेगा जैसे की अगर आप “Ram” लिख कर स्पेस देंगे तो यह Keyboard आपके नोटबुक मे “राम ” लिखेगा। अब आपको समझ मे आ गया होगा। 

यही काम जब आप “अ ” को बिना टिक किये टाइपिंग करेंगे तो वी English मे टाइपिंग होगा जैसे की आप लिख रहे हैं “Mohan” तो यह Keyboard “Ram” ही लिखेगा। अब आप पूरी तरह से इस Keyboard का प्रयोग करना सिख गये होंगे और मोबाइल में हिंदी टायपिंग कैसे करें , इसके बारे मे भी जान गये होंगे। 

Desh Hindi Typing से मोबाइल में हिंदी टायपिंग कैसे करें

Desh Hindi Keyboard मे कुछ और भी तरह के फ्यूचर है जिसके बारे मे जान लेते है। इसकी भी जरूरत कभी कभी सबको आती है जैसे की-

#मजेदार फ़िल्म स्टीकर कभी कभी अपने दोस्तों के साथ मजे करने को सूजती है तो हमलोग फिल्मो के मजेदार स्टिकर को अपने दोस्तों के साथ Share करते हैं। इस Keyboard मे मजेदार फ़िल्म स्टिकर की सुविधा भी उपलब्ध है 

#इमोजी और मजेदार GIFsइस कीबोर्ड की मदद से Hindi Typing करते करते इमोजी और मजेदार GIFs को Typing कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। 

#पाठ स्टिकर और आवाज टाइपिंग पाठ स्टिकर और आवाज टाइपिंग भी इस Desh Hindi Keyboard की मदद से आसानी से कर पाएंगे। 

आपको अगर यह “अपने स्मार्टफोन में हिंदी टायपिंग कैसे करें? Full information” पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर और निचे कमेंट बॉक्स मे कमैंट्स जरूर करें। 

आज अपने क्या सीखा

इस ” मोबाइल में हिंदी टायपिंग कैसे करें” पोस्ट में सीखा की अपने स्मार्टफोन में Hindi Typing कैसे करतें हैं। इस पोस्ट में जो आपको नॉलेज मिली इससे आप अब आसानी से Hindi Typing बहुत ही आसान तरीके से कर पाएंगे वो चाहे हिंदी चैटिंग में हो या Blogging में हो। अब आसानी से हिंदी लिखने का कार्य कर पायेंगे। 

1 thought on “मोबाइल में हिंदी टायपिंग कैसे करें (आसन तरीका)”

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock