मोबइल से Blog या Website बनाने के बाद के बाद अक्सर ये सवाल आतें हैं की मोबाइल से हिंदी ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे? आज के पोस्ट मे यही जानेगें की हिंदी पोस्ट कैसे लिखें अपने Android Mobile से. तो दोस्तों इसे जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.
जैसा की आपलोग जानते हैं की इस डिजिटल ज़माने मे सब काम Mobile फ़ोन से होने लगा है. आप सभी काम मोबइल फ़ोन का उपयोग कर आसानी से कर सकतें हैं तो मोबइल फ़ोन का उपयोग कर हिंदी ब्लॉग पोस्ट क्यों नहीं लिख सकते.
Table of Contents
तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े आज मैं आपलोगों के इस सवाल के 100% solutions सही दिए है. इसे जानने के बाद आप आसानी अपने Smartphone का उपयोग कर अपने ब्लॉग Website के लिए हिंदी में ब्लॉग पोस्ट लिख सकतें हैं. इसलिए इस post को अंत तक जरूर पढ़े.
Android Mobile Phone से Hindi Blog Post आसानी से लिखें
अपने मोबइल फ़ोन से हिंदी में ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए ज्यादा कुछ करने की आवश्कता नहीं बस आप हमारे बताये गए Tips को फ़ॉलो करें.और आसानी से अपने मोबइल की मदद से हिंदी ब्लॉग पोस्ट लिखें, हाँ इसके लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े.

1. Hindi Typing App कौनसा उपयोग करें?
आप अगर हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं वो भी मोबइल फ़ोन से तो आपके कोई भी एक हिंदी टाइपिंक Apk की जरूरत पड़ेगी. मेरे ख्याल से आपको हिंदी टाइपिंग के लिए सबसे लोकप्रिय Apk कुछ इस प्रकार हैं.
आपको Play Store पर बहुत सारे हिंदी टाइपिंग के अप्प्स मिलजायेंगे परन्तु उसमें से सबसे अच्छा ओर सबसे ज्यादा लोकप्रिय Apk ऊपर बताये गए हैं. आप अपने हिंदी टाइपिंक के लिए इसी कीबोर्ड का प्रयोग करें. क्योंकी इसी अप्लीकेशन के सभी ब्लॉगर हिंदी टाइपिंक के लिए करते हैं.
2 Hindi Typing Notebook कौन सा Use करें
अब आप एक हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड को तो सलेक्ट कर ही लिया होगा अब बात आती है की आप हिंदी टाइपिंग करेंगे कहाँ इसके लिए आपको Notebook की आवश्कता होगी.
आप अगर play store में Notebook लिख कर search करेंगे तो आपको बहुत सारे Apps देखने को मिल जायेंगे. वैसे तो ब्लॉगर के ब्लॉग post लिखने के लिए Docs का उपयोग करतें हैं.
मैं आपलोगों से यही कहूंगा की आप ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए Notebook में Docs का Use करें और Hindi Typing के लिए Hindi Desh Keyboard का ही प्रयोग कीजिये.
अब आप यहाँ अपने ब्लॉग /वेबसाइट के लिए सुन्दर हिंदी ब्लॉग पोस्ट लिखें और अपने वेबसाइट पर पब्लिश करें. अपने वेबसाइट को आप हिंदी पोस्ट से भर दीजिये.
Android Mobile Phone का Lock बिना Computer के कैसे तोड़े
यदि आप कोई वेबसाइट बनाये हैं या बनाने वाले हैं और आपको कोई समस्या है तो आप हमसे बेझिझक कांटेक्ट कर सकते हैं मैं आपके सभी समस्या का समाधान करने के लिए हमेशा तैयार रहता हुँ.
Conclusion ( निष्कर्ष )
ब्लॉग /वेबसाइट बनाने के बाद अक्सर पूछे जाने वाले सवाल “मोबाइल से हिंदी ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे?” के बारे में जानें. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमैंट्स बॉक्स में जरूर डालें.धन्यवाद दोस्तों इस वेबसाइट पर आने के लिए!