
यदि आपलोग भी “Photo का Background कैसे हटाए?” को ध्यान में रखकर इस आर्टिकल पर आये हैं तो आप लोग बिलकुल सही जगह पर आये. आपलोग यहाँ बिलकुल फ्री में Photo का Background हटाना वो भी ऑनलाइन चुटिकियों में सिख जायेंगे. बस इस पेज पर बने रहें
👉 क्या आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं चल रहा! बस यह तरीका अपनाये 💥
हैल्लो दोस्तों आजकल ट्रेंडिंग का जमाना है इस ज़माने में हर कोई फेमस होना चाहता है, जैसा की हमलोग जानते हैं की अभी के इस ऑनलाइन ज़माने में Social Media पर देखते ही देखते पॉपुलर हो जाते हैं और इस सब का कारण कहीं न कहीं Photo और Video होता है.
Table of Contents
अब हर कोई अपने Photo और Video को अच्छे से अच्छे तरीके से एडिट करना चाहता है जिससे की उसका photo या video लोगों को ज्यादा पसंद आये. किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चुटकीयों में हटाएं.
विषयसूची
ऑनलाइन Photo का Background कैसे हटाए?
ऑनलाइन Photo का Background हटाना बिलकुल अशांति है बस आप यहाँ बताये गये तरीके को फॉलो करें.
Note:- किसी भी Photo का बैकग्राउंड हटाने के लिए सबसे पहले अपने फोटो को किसी फ्रेश जगह में लें या किसी परदे का इस्तेमाल करें.
अब आप निचे दिए गये तरीके को फॉलो कर अपने फोटो का बैकग्राउंड हटाएं –
- सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में किसी भी ब्राउज़र को Open करें जैसे की Chrome Browser.
- अब आप अपने ब्राउज़र में remove.bg सर्च करें.
- अब आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट आ जायेंगे अब आपको यहाँ remove.bg को खोजना है जो की पहले नंबर पर ही होगा उस पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते ही आपके सामने इस तरह का वेबसाइट ओपन हो जायेगा. अब आपको यहाँ Upload के ऑप्शन पर क्लिक कर, अपने gallary से वह photo सलेक्ट करें जिसका बैकग्राउंड हटाना हैं.
- जैसे ही आप अपने gallary से Photo सलेक्ट करेंगे तो कुछ ही मिनटों में आपके Photo का Background हट जायेंगे.
- अब आप इस photo को Download बटन पर क्लिक कर इस फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं.
अब आप इस को किसी भी Photo एडिटर App की मदद से आसानी से एडिट कर पाएंगे. आपको इस वेबसाइट (remove.bg) पर भी photo एडिट करने का ऑप्शन दिया गया है.
आप यहाँ से भी अपने photo के बैकग्राउंड में कोई भी कलर लगा सकते हैं या फिर कोई भी image को अपने photo के background में प्रयोग कर सकते हैं.
👉 घर बैठे पैसे कमाने के धाँसू तरीका जरूर जानें!
यह photo के background हटाने का सबसे आसान तरीका है इससे आसान अब कोई तरीका नहीं है. आप इस वेबसाइट से बिलकुल Free में, अपने अनलिमिटेड photo के बैकग्राउंड हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
Photo को Edit करने का सबसे अच्छा App | Best Photo Edit App
Photo एडिट करने के लिए आज बहुत सारे Paly Store पर आपको एप्लीकेशन देखने को मिल जायेंगे परन्तु उन सभी एप्लीकेशन में कौन सबसे अच्छा फोटो एडिटर एप्लीकेशन है यह सलेक्ट करने में थोड़ा परेशानी हो सकता है.
चलिए मैं आपलोगों कुछ Top Photo Editor App के बारे में बताता हूँ जिसे की सबसे ज्यादा लोग अपने फोटो फोटो एडिटिंग करने में इस्तेमाल करते हैं.
Editor Choice Top Photo Editor Application
इन सभी एप्लीकेशन ज्यादातर फोटो एडिटिंग करने में प्रयोग किया जाट है. चाहे तो आप भी इन सभी एप्लीकेशन का प्रयोग कर देखें.
यदि आपलोगों के मन में कोई सवाल हो तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे. मुझे आपके सवाल का जवाब देने में खुशी मिलेगी. चाहे तो आप हमें सोसाइल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं.
Conclusion
आपलोगों ने “Photo का Background कैसे हटाए?” इस आर्टिकल में सीखा की फोटो का बैकग्राउंड कैसे चुटकीयों में हटाया जाता हैं. अब आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए घंटो फोटो एडिटर app चलाने की कोई जरूरत नहीं बल्कि ऊपर बताये गये तरीकों से आप इस काम को चुटकीयों में कर सकतें हैं. धन्यवाद हमरे प्रिय व्यूवर!