Smartphone से YouTube Channel कैसे बनाये? 2023 में

Smartphone से YouTube Channel कैसे बनाये?

आज सभी के पास Smartphone हैं, उसमे YouTube भी और बहुत सारे लोग यह भी सोचते हैं की Smartphone से YouTube Channel कैसे बनाये? हैल्लो दोस्तों आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं अभी आपको यहाँ Smartphone से YouTube Channel कैसे बनाये के बड़े में पूरी जानकारी दी जाएगी। 

YouTube आज विश्व का सबसे लोकप्रिय Video देखने का स्रोत बनगया है और आज YouTube से करोड़ो लोग अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं। YouTube से पैसा कामना बहुत आसान भी है और थोड़ा कठिन भी, तो चलिए आज इन सभी से जुड़ी सभी बातों को अच्छी तरह से जानते हैं। 

YouTube क्या है?

YouTube एक बहुत ही फेमस लाइव Video देखने का बेस्ट प्लेटफार्म है जहाँ रोज अरबो खरबों लोग ऑनलाइन वीडियो को देखते हैं और आनंद लेते हैं। आज से करीब 8 से 10 साल पहले YouTube उतना फेमस नहीं था जितना की अभी है। जैसे जैसे इंटरनेट किन्नेक्शन विश्व में फैलता गया उसी तरह YouTube भी फैलता गया। 

YouTube दुनियां में सबसे लोकप्रिय क्यों हैं? 

YouTube को आज बहुत सारे लोग पसंद करते हैं क्योंकि यहाँ किसी भी तरह Video, Audio को सुन और देखकर आनंद ले सकते और ये सब इस एप्लीकेशन में बहुत ही आसानी से होता था। सायद इसी कारण से YouTube को लोग ज्यादा तर पसंद करने लगे और देखते ही देखते पुरे विश्व में फेल गया। 

YouTube एक बहुत ही बढ़िया Video शेयरिंग करने का बेस्ट प्लेटफार्म भी है जहाँ आप Video को शेयर कर दुनिया को दिखा सकते हैं। यहाँ इस पर लोग करोड़ों लोग लाइव रहते हैं और नये Video, Film etc.का आनंद लेते रहते हैं। 

जहाँ तक बात यह आती है की YouTube से Video देख और Video को शेयर कर सकते हैं वहीं दुरी तरफ आप YouTube से Video को शेयरिंग कर पैसा भी कमा सकते हैं। YouTube से पैसा कमाने के कुछ नियम व शर्तें हैं जो की आप निचे जानेगे, उससे पहले यह जान लेते हैं की SmartPhone की मदद से YouTube Channel कैसे बनाते हैं। 

आपको सायद पता नहीं होगा की YouTube से पैसे कमाने के लिये सबसे पहले आपके पास YouTube Channel का होना बहुत ही जरुरी होता। YouTube चैनल होने के बाद ही आप YouTube पर Video को अपलोड कर सकते हैं और जबतक आप YouTube पर Video को अपलोड नहीं करेंगे तबतक आप पैसा नहीं कमा सकते हैं। 

SmartPhone Se YouTube Channel बनाने के लिए क्या चाहिए? 

अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल फ़ोन है और आप सोचते हैं की एंड्राइड मोबाइल फ़ोन से YouTube चैनल बनता है या नहीं। एकदम से आप होने स्मार्टफोन की मदद से आसानी से YouTube चैनल बना सकते हैं। आपको SmartPhone से YouTube Channel बनाने के लिये निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होंगी।

  1. एक Gmail और इसका Password 
  2. एक Mobile Number 
  3. Channel का नाम (जो आप रखना चाहे )
  4. Description (किसके बारे में चैनल बना रहे हैं )
  5. एक Channel Logo 
  6. एक Channel Art 

ऊपर बताये गये सभी चीजों को इकट्ठा करने के बाद आप एक सुन्दर सा यूट्यूब चैनल बना सकेंगे। अब आप यूट्यूब चैनल बनाने के लिये निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें और एक अच्छा सा YouTube चैनल बनाये। 

SmartPhone से आसानी से YouTube Channel कैसे बनाये?

अगर आप YouTuber बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास YouTube में Channel का होना अति आवश्यक है। अगर आपके पास कोई भी SmartPhone है और आप चाहते हैं की आप अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन से ही YouTube चैनल बनाना तो अब चिंता ना करें और निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें। 

मैं आपलोगों को कुछ महत्वपूर्ण बातों को याद दिला देना चाहूंगा की YouTube पर चैनल बनाना तो बहुत ही आसान है परन्तु YouTuber बनाना थोड़ा कठिन। YouTuber बनाने के लिये आपको अपने चैनल बनाने के बाद डेली एक सुन्दर सा वीडियो को अपलोड करना होगा जोकि की कॉपीराइट नहीं हो। 

YouTube Channel बनाने का आसन तरीका

  • सबसे पहले आप अपने SmartPhone के किसी भी Browser को ओपन कर ले। मैं आपलोगों को कहूंगा की आपलोग Chrome ब्राउज़र को ही ओपन करें। अब आप सर्च बॉक्स में Www.youtube.com लिख कर सर्च करें।
  • अब आपको यहाँ पर यूट्यूब के Home पेज पर पहुंच चुके हैं। यहां से ही यूट्यूब चैनल बना सकेंगे। YouTube Channel बनाने के लिये आपको इस पेज के ऊपर दाहिने हाथ की तरफ Sign In का Option दिख रहा होगा। आप आपको इस पर क्लिक कर देना है। जैसा आप निचे दिए गए चित्र में देख रहे हैं।
  • इस Sign in बटन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक नया पेज खुल के आ जायेगा। अब यहाँ आपसे Gmail Id डालने को बोला जायेगा। आप यहाँ अपना Gmail डालने के बाद Next के बटन पर क्लिक कर दें। जैसा की निचे दिखया गया है। 
  • Gmail Id डालने के बाद, Next बटन पर क्लीक करने के बाद इस तरह का पेज ओपन होगा। जैसा की निचे दिखाया गया है। अब आपको यहाँ पर अपने Gmail अकाउंट का Password डालने के बाद Next बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आपके सामने जीमेल अकाउंट वेरिफिकेशन करने को बोला जायेगा। यहाँ पर आप जीमेल या मोबाइल नम्बर के द्वारा अपना जीमेल अकाउंट वेरीफाई करने के बाद आप YouTube में आसानी से लॉगिन हो जायेंगे। 

प्रोफेशनल YouTube चैनल कैसे बनाये?

  • अब आपको यहाँ YouTube चैनल बनाने के लिये आपको इस पेज के ऊपर दाहिने तरफ अपने जीमेल के लोगो पर क्लिक करें। जैसे की निचे दिखया गया है। यहाँ पर आपके Create a new channel के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा। 
  • अब आपको यहां Use a custom name को Select करना है। जैसे ही आप सलेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने इस तरह का पेज ओपन हो जायेगा।
  • अब आपको यहाँ अपना एक Channel नाम और चैनल से जुड़ी डिस्क्रिप्शन डालकर YouTube Channel बना सकेंगे। अब आप बहुत ही आसान तरीके से आप अपने स्मार्टफोन की मदद से YouTube Channel बना सकेंगे।

SmartPhone Se YouTube Channel बनाने के बाद क्या करें  

  • अब आप सोच रहे होंगे की यह सब करने के बाद क्या करें। यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आप कोशिश करें की डेली वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने का और आपको याद रहे आप किसी का भी YouTube से ही वीडियो को ही डाउनलोड कर यूट्यूब पर ही अपलोड ना करें। 
  • ऐसा करने से आपके यूट्यूब चैनल को भारी नुकशान पहुंच सकती है इसलिए ऐसा ना करें। आप कोशिस करें अपने से YouTube के लिये वीडियो बनाने का तभी आपका वीडियो यूट्यूब में रैंक करेगा और अच्छा खासा व्यूज भी आये गा 
  • जब आप अपने से अच्छी वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड करेंगे तो यूट्यूब कुछ ही महीनों में आपके वीडियो को YouTube में रैंक कराये गा जिससे की आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर और व्यूअर तेजी से इनक्रीज होगा। 
  • अब आप समझ ही गये होंगे की बेस्ट YouTuber बनने के लिये क्या करना चाहिए। बाद में बात आती है की यूट्यूब से पैसा कैसे कमाया जाता है तो यह भी जान ले। 

SmartPhone से YouTube Channel बनाने के बाद पैसा कैसे कमाते हैं? 

  • खास कर सभी कोई यह जरुर सोचता है की आखिर यूट्यूब से पैसा कैसे कमाया जाता है। मैं आपलोगों को बता दू की YouTube आपको पैसा नहीं देती है परन्तु हाँ YouTube की मदद से पैसा कमा सकते हैं। 
  • YouTube की मदद से आज लोग बहुत सारे पैसा कमा रहे हैं। आप YouTube और एडवरटाइजिंग की मदद से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। YouTube को एडवरटाइजिंग से कनेक्ट करने के लिये आपके YouTube चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा होना चाहिए। 
  • जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का वाच टाइम हो जाये तो आप अपने चैनल को एडसेंस से जोर कर, अपने यूट्यूब वीडियो पर एडवरटाइजिंग दिखा कर पैसा कमा सकते हैं। इसी से आज बहुत सारे लोग YouTube से पैसा कमा रहे हैं। 
  • अगर आपके मान में कोई सवाल हो तो आप निचे दिए गये कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। मैं आपके सवाल का बहुत ही जल्द जवाव देने का कोसिस करूँगा और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो निचे दिए गये व्हाट्सप्प बटन पर क्लिक कर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। 

निष्कर्ष 

आज अपने इस पोस्ट में सीखा की Smartphone से YouTube Channel कैसे बनाये जाते हैं? और साथ यह भी सीखा की YouTube Channel की मदद से पैसा किस तरह कमाए जाते हैं। अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बतावे, मैं आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने का कोशिश करूँगा | इसी तरह आपलोग इस वेबसाइट पर बने रहें धन्यवाद !

FAQ (आपके कुछ सवाल)

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए क्या करना होगा?

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास एक ईमेल अकाउंट, एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप होना अनिवार्य है |

यूट्यूब चैनल शुरू करने में कितना खर्चा आता है?

यूट्यूब चैनल शुरू करने में वैसे तो कोई खर्चा नहीं होता है लेकिन खर्चा करने का आपना मन |

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से 2023?

मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से यूट्यूब चैनल बनाने का लगभग एक ही प्रोसेस होता है, लेकिन मोबाइल में बनाते समय Desktop site आप्शन को इनेबल कर के रखना पड़ता है| इसके बाद https://youtube.com/account यूआरएल को ब्राउज़र में ओपन कर के Create new channel पर क्लिक करें और आसानी से अपना यूट्यूब चैनल बनाये|

यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाए?

जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का वाच टाइम हो जाये तो आप अपने चैनल को एडसेंस से जोर कर, अपने यूट्यूब वीडियो पर एडवरटाइजिंग दिखा कर पैसा कमा सकते हैं। इसी से आज बहुत सारे लोग YouTube से पैसा कमा रहे हैं। 

100k व्यूज के लिए यूट्यूब कितना भुगतान करता है?

100k व्यूज के लिए यूट्यूब लगभग 15,000 से 20,000 तक भुगतान करता है? यह आपके चैनल के केटेगरी पर भी डिपेंड करता है कोइंकी यूट्यूब टेक केटेगरी में Advertisement के ज्यादा पैसा देता है.

1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब आपको हमेसा व्यूज के हिसाब से पैसा देता है . आपके चैनल पर जितना व्यूज आयेंगे उतना ज्यदा आपको यूट्यूब पैसा देगा .

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock