[ 10 तरीके ] TATA IPL 2023 Live Match Free में कैसे देखें?

TATA IPL 2023 कैसे देखें : अगर आप भी क्रिकेट प्रेमी हैं और आपको क्रिकेट देखना काफी पसंद है तो आज आप इस पोस्ट में जानेंगे कि TATA IPL 2023 Live Match Free में कैसे देखें? जैसा कि आपलोगों को पता ही होगा कि TATA Ipl के 14 वें सीजन का आगमन 9 April 2023 को हो गया है और आईपीएल क्रिकेट प्रेमी में इस Ipl match को कैसे देखा जाय कि चर्चा हो रही है.

अगर आपके मन में भी यही चल रहा है कि IPL free me कैसे देखें तो आपलोगों के लिए ख़ुशखबरी है क्यों आज के इस पोस्ट में आप “आईपीएल लाइव मैच फ्री कैसे देख सकते हैं?” के बारे में पूरी तरह से जानेंगे.

इसे भी जरूर जानें

हरेक बार कि भातीं इस बार भी TATA Ipl Match को Paid यानि कि यदि आपको आईपीएल देखना है तो उसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसके लिए आपको पैसा देना पड़ेगा जैसे कि आप Hotstar का उदाहरण ले सकतें हैं.परन्तु अब आपलोगों को चिंता करने कि कोई जरुरी नहीं है क्योंकि यहाँ आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी तो चलिए बिना समय बर्बाद करते हुए शुरू करते हैं.

IPL 2023 Live Kaise Dekhe Free में

TATA IPL 2023 Live Match Free में कैसे देखें?
TATA IPL 2023 Live Match Free में कैसे देखें?

बहुत सारे लोगों का यह सवाल रहता है की आईपीएल लाइव कैसे देख सकते हैं? यहाँ आप कुछ ऐसे तरीके के बारे में जानेंगे, जिससे कि आप इस सीजन के live ipl match को अपने मोबाइल फ़ोन से फ्री में देख सकेंगे. ज्यादार लोग ipl match को देखने के लिए Hotstar का प्रयोग करतें हैं.

लेकिन, आज में आपको यहाँ एक नहीं बल्कि 10 तरीके के बारे में बताऊंगा जिससे कि आप इस सीजन के पूरा ipl match को फ्री में देख सकेंगे. इससे जानने के लिए इस artical को अंत तक जरूर पढ़ें.


TATA Ipl Match 2023 को Free में Mobile पर Live कैसे देखें? [ 10 तरीके ]

यहाँ आपको 10 ऐसे तरीके के बारे में बताया जायेगा जिससे कि आप आसानी TATA Ipl match 2021 को देख सकेंगे. बताये गए तरीको में कुछ Free और कुछ Paid हैं. आपको जो तरीका पसंद आये आप उसे अजमाये.

1. Thop TV से Free में Ipl कैसे देखें?

यह सवाल सभी के मन में जरूर ही होगा कि आईपीएल देखने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें? अभी आप ऐसे ही app के बारे में जानेंगे. Thop TV का नाम तो अपने सुना ही होगा अगर नहीं तो टहरे अभी जान जायेंगे. Ipl के सीजन से ही Thop टीवी ज्यादा फेमस हुए ज्यादातर तो 2020 के ipl सीजन में फेमस हुए.

थोप टीवी एक ऐसी एप्लीकेशन है जहा आप इसे अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर, बिलकुल फ्री में TATA Ipl के सभी match को आसानी से देख सकते थे वो भी Live. 2020 में यह अप्लीकेशन ज्यादा फेमस हुए जिसका कारण यह है कि थोप टीवी फ्री में फुल live ipl match दिखता था.

Download Now

जहा कि Hotstar पैसा लेकर Ipl दिखता था. अभी भी Thop Tv free में ही ipl मैच को दिखता है. अगर आप भी फ्री में इस सीजन के ipl मैच को free में देखना चाहते हैं तो बस आपको इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा.

2. Airtel Recharge से Vivo Ipl कैसे देखें?

Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए एक अच्छा प्लान बनाये हैं जिसकी मदद से आप Hotstar के VIP का सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकेंगे. आप 448,599,2698 रूपए के साथ TATA Ipl match को live दिए गए Validity तक देख सकते हैं.

448 के Airtel रिचार्ज पर : यह एयरटेल रिचार्ज प्लान 28 दिन के लिए हैं. जब आप 448 के रिचार्ज अपने एयरटेल sim में करते हैं तो आपको 28 दिन कि वैलिडिटी और 3gb डाटा रोज + Unlimited Call मिलेंगे साथ ही साथ Disney + Hotstar और Amazon Prime का subscription भी 28 दिन के लिए मिलेंगे.

इसे भी जरूर जानें

जब आपको Hotstar का Subscription मिल जाता है तो आप Hotstar में TATA IPL 2023 को आसानी से देख सकेंगे. आप यहाँ ipl के अलावा न्यू मूवी को भी देख सकेंगे.

599 के Airtel रिचार्ज पर : Airtel के इस 599 के रिचार्ज कराने पर आपको मिलता है Unlimited Calls + 2gb/day + Hotstar Vip + Amazon Prime Vip पुरे 56 दिन के लिए.

2698 के Airtel रिचार्ज पर : इस रिचार्ज को कराने पर आपको मिलता है Unlimited Calls + 2gb/day + 100sms/day + Hotstar Vip + Amazon Prime Vip पुरे 365 दिन के लिए

अब अगर एयरटेल यूजर हैं तो अब आप इन तीनों रिचार्ज प्लान में से किसी एक प्लान से अपने Airtel sim को रिचार्ज करें और हॉटस्टार प्रीमियम का आनंद लें और Live Ipl Match अपने स्मार्टफोन से ही देखें.

3. Jio रिचार्ज से Vivo Ipl कैसे देखें?

Airtel कि तरह ही जिओ भी अपने यूजर के लिए निम्नलिखित रिचार्ज प्लान बनाये हैं जिसे कराने के बाद ipl match को आसानी से देख सकेंगे.

Jio IPL Recharge प्लान  

रिचार्ज प्लान Validity (दिन)आपको मिलेंगे Subscription 
₹ 401 28 days3gb/day +6gbHotstar + All Jio Apps
₹ 77784 days1.5/day +5gbHotstar + All Jio Apps
₹2599365days2gb/dayHotstar + All Jio Apps
₹59856days2gb/dayHotstar + All Jio Apps

आप ऊपर बताये गए कोई भी रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करने पर आपको हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल जायेंगे जिससे कि आप अपने स्मार्टफोन में ही ipl match को live देख सकेंगे.

4. Hotstar पर Vivo Ipl कैसे देखें?

ज्यादातर लोगों का यह सवाल है कि हॉटस्टार पर फ्री में मैच कैसे देखें? तो अब आपलोग जान जाईये कि Hotstar अब Free में आपको सिर्फ 10 मिनट तक ही Live Match देख सकते हैं? हॉटस्टार पर अगर आप ipl के सभी मैच को live देखना चाहते हैं तो आपको Hotstar का Subscription लेना होगा.

10 मिनट से ज्यादा देखने के लिए आपको हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. अगर आप हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते हैं तो आप ऊपर बताये गए Airtel या जिओ के किसी भी रिचार्ज प्लान से अपने sim को रिचार्ज करें.

रिचार्ज कराने पर आपको हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्राप्त हो जायेगा जिससे आप hotstar के सभी प्रीमियम फीचर का लाभ ले सकेंगे और यदि बात करें क्रिकेट match देखने कि तो आप यहाँ आसानी से live कोई भी match को देख सकेंगे.

5. Twitch .tv वेबसाइट पर TATA IPL कैसे देखें?

Twitch tv एक वेबसाइट है जो live क्रिकेट match को दिखाते हैं. आप चाहे तो twitch. tv pr जा कर ऑनलाइन किसी भी match को आसानी से देख पाएंगे.

6. HD Streem से TATA IPL कैसे देखें?

Hd streem का तो नाम सुना ही होगा आपको यहाँ सभी टीवी चैनल मिल जायेंगे. यह एप्लीकेशन आपको play stor पर मिल जायेंगे. Play store से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद सिंपल प्रोसेस में sign up करें करें.

जैसे ही आप यहाँ login होंगे आपको यहाँ बहुत सारे टीवी चैनल देखने को मिलेंगे. आप यहाँ भी टीवी चैनल पर TATA IPL 2023 को आसानी से देख पाएंगे.

7. OREO Tv पर TATA IPL कैसे देखें?

Oreo tv भी एक मोबाइल अप्लीकेशन है जहाँ आप hd स्त्रीम कि तरह ही सभी प्रकार के टीवी चैनल को एक ही एप्लीकेशन में देखने को मिल जायेंगे. इस अप्लीकेशन को आप आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं.

8. Facebook की मदद से TATA IPL कैसे देखें?

फेसबुक भी एक अच्छा वीडियो प्लेटफार्म है यहाँ भी आप आईपीएल match को देख सकते हैं. आप सबसे पहले फेसबुक पर जाएँ. अब यहाँ आपको याद रहे आप उसी मैच को सर्च करें जो कि लाइव चल रहा है.

जैसे कि आपको वीवो आईपीएल का mi vs dc का live मैच देखना है तो आप यही “mi vs dc live match now” लिख कर सर्च करें. सर्च करने के बाद ही आपको यहाँ बहुत सारे वीडियो देखने को मिलजायेंगे.

9. कौन से TV Channel पर TATA IPL दिखता है

किसी किसी भाईयों का यह भी सवाल रहता है कि कौन से TV Channel पर TATA IPL Match को Live दिखाया जाता है. अब आप निचे दिए गए चैनल को याद कर ले.

सभी देशों में अलग – अलग टीवी चैनल पर क्रिकेट मैच या अन्य खेला को लाइव दिखया जाता है जिसका लिस्ट निम्नलिखित है.

इंडिया में Star sports, Ten sports 
पाकिस्तान में Geo super
औस्ट्रीलिया Fox sports 
अमेरिका में ESPN
इटली में Sky sport24 
बांग्लादेश Channel 9
फ्रेंच Spory +

आप जहाँ भी हैं आप वहां के टीवी चैनल पर लाइव क्रिकेट मैच का आनंद ले सकते हैं. यदि आप इंडिया से हैं तो आपके लिए Star Sports टीवी चैनल है. आप इस टीवी चैनल पर आईपीएल के सभी क्रिकेट मैच को लाइव देख सकेंगे.

10. Free में Smartphone से TATA IPL Live Match देखें.

यदि आप बिलकुल फ्री में इस सीजन के आईपीएल को अपने स्मार्टफोन में देखना चाहते हैं तो निचे दिए गए Go बटन पर क्लिक कर जा सकते हैं. याद रहे यह लिंक लिंक शॉर्टनर से शार्ट किया गया है.

Go Now


अब आप इस पोस्ट “TATA IPL 2021 Live Match Free में कैसे देखें?” पढ़ने के बाद आपको कुछ नया सिखने को जरूर मिला होगा. मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आये होंगे और कुछ नया सिखने को मिले होंगे. मैं हमेशा से अपने readers के लिए यही कोशिस करता हुँ की उन्हें सही और पूरी जानकारी दी जाये.

जिससे की readers को अन्य साइट्स या इंटरनेट पर ‘TATA Ipl Match कैसे देखें‘ से समन्धित आर्टिकल खोजने की जरूरत ना परे. इससे यही होता है की readers का अनमोल समय बर्बाद नहीं होता है और उन्हें एक ही जगह पर सभी सही सूचना मिल जाते हैं.

यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने अपने दोस्तों में भी शेयर जरूर करें. यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप निचे कमैंट्स में पूछ सकते हैं मुझे आपके सवाल के जवाब देने में खुशी मिलेगी.

इसे भी जानें

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock