हैल्लो दोस्तों, हर किसी के सामने इस तरह का सवाल जरूर ही आता होगा यदि अपने YouTube Channel बनाया होगा। चैनल बनाने के बाद मोबाइल से Thumbnail ओर Logo कैसे बनाएं जातें हैं? यह सवाल तो जरुर ही आता होगा।
यदि अपने YouTube Channel बनाया होगा तो उसे सुन्दर और अचूक बनाने के उस चैनल में Channel Art Cover Photo और Logo लगाना अनिवार्य हो जाता है। यह सब करने के बाद ही आपका चैनल अच्छा देखने में भी लगता है और सब्सक्राइब को आपके चैनल को पहचाने में भी मदद मिलता है।
इस पोस्ट में आपको बहुत ही आसान तरीके से बताया जायेगा की आर्ट और लोगो यूट्यूब चैनल के लिये कैसे बनाते हैं। इस आसान तरीके को जानने के लिये इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक जरुर पढ़े।
मोबाइल से YouTube Channel Art, Channel Logo ओर Thumbnail कैसे बनाये?
- अपने स्मार्ट मोबाइल फ़ोन से आप आसानी से आर्ट और लोगो बना सकते हैं पर उसके लिये आपको एक app को डाउनलोड करना होगा। आपको में बता दू की इस आप की मदद से आप फ्री में यूट्यूब चैनल के लिये Channel आर्ट और लोगो बना सकते हैं।
- इस अप्लीकेशन को Download करने के लिये यहाँ क्लिक करें। इस ब्लु लाइन पर क्लिक कर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
- ऊपर दिए गये ब्लू लाइन पर क्लिक कर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद, आप इस App की मदद से अपने यूटूब चैनल के लिये बहुत सारे काम कर सकते हैं। जैसे की Thumbail, Logo, Channel Art भी आसानी से बाना सकते हैं।
- जब आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर अपने मोबाइल फ़ोन में पहली बारे खोलेंगे तो आपको Sign In करने को बोला जायेगा। इस App में Sign in करना बहुत आसान है आप इस Canvas App में अपने Google Account से Sign In कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन में Sign In करने से आपको बहुत सारे Option दिखेंगे। मैं तो आपलोगों से यही कहूंगा की इस एप्लीकेशन डाउनलोड फायदा जरूर उठाये क्योंकि इस App में सभी ऑप्शन फ्री है।
- आप इस Canvas App की मदद से Channel art और Video के लिये Thumbail भी बहुत ही आसान तरीके से बना सकते हैं। इस अप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिये ऊपर दिए डाउनलोड लिंक से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
- अगर आपको किसी भी तरह के कोई दिक्कत हो तो कृपया निचे कमैंट्स बॉक्स में जरूर पूछे। मैं आपके सवाल का जवाव जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा और इस पोस्ट को निचे दिए गये व्हाट्सप्प बटन पर क्लिक कर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
आज अपने क्या सीखा
आज के इस पोस्ट में अपने एक ऐसा एप्लीकेशन के बारे में जाने जिसके मदद से आप YouTube Channel Art Cover Photo, Logo ओर Thumbail कैसे बनाये जातें हैं इसके बारे में जाना। आप इस App को डाउनलोड कर, इस App को अपने Youtube channel के लिये जरूर उपयोग करें।
Thanks for nice information.
Thanks for visiting.