
आज के इस पोस्ट में जानेगे की “Wi Fi क्या है? Wi Fi कैसे Use करें?” आज के बदले दुनियां में अगर Internet से कोई चीज करने की कोई बात हो ती बिना हम डेटा के नहीं कर सकते। Internet चलाने के लिया डाटा का होना बहुत जरुरी होता है| Mobile के Wi-Fi कनेक्शन डाटा से समन्धित है तो इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी लेंगे की Wi-Fi कनेक्शन के द्वारा Data का उसे कैसे किया जाता है।
यहां जानेगे –
Wi Fi क्या है?
किसी भी Mobile के Internet Pack को किसी दूसरे के Mobile में WiFi और Hotspot की मदत से Use कर सकते हैं। कहने का मतलब है की यदि आपके पास दो mobile phone है जैसे की Mobile1 और Mobile2
अब मान के चलिए Mobile1 में jio/Airtel/Vodafone/Idea के सिम Internet Pack के साथ लगा हुआ है और आप इसमें इंटरनेट की मदद से Youtube, Facebook, instagram, browser या ऐसी तरह बहुत सारे सेवाओं का Internet pack की मदत से इसका आनद लेते है। पर,
अब मान के चलिए Mobile2 में कोई भी SIM कार्ड नहीं लगे हैं तो आप इसमें internet नहीं चला सकते। एकदम चला सकते Mobile1 के Hotspot के द्वारा Mobile2 के Wi-Fi कंनेक्ट के द्वारा आसानी से Mobile2 में Internet चला सकते हैं।
Wi Fi कैसे Use करें?
अब बात आती है की हम एक मोबाइल को दूसरे Mobile से WiFi के द्वारा कैसे Connect करें। हम आसानी से एक Mobile को दूसरे Mobile से WiFi कंनेक्ट कर सकते है। बस अब आप निचे बातये गये Step By Step को फॉलो करें।
वाईफाई का इस्तेमाल कैसे करें? | मोबाइल में Hotspot से WIFI कैसे कनेक्ट करें?
- सबसे पहले आप इस मोबाइल को ले जिसमे इंटरनेट के साथ एक SIM Card लगे हो अब इसमें Hotspot को Open करें। किसी भी Mobile में Hotspot को ओपन करने के दो तरीके होते हैं
- पहला तरीका, ऊपर या निचे से जब स्क्रॉल करेंगे /खीचेंगे तो आपके सामने इस तरह के Page ओपन होगा।
- इसमें में आप Hotspot पर Click कर आसानी से Hotspot ओपन कर सकते हैं लेकिन बहुत सारे मोबाइल Phone में ये सेवाएं Hide होते है उसके लिए दूसरा तरीका अपनाये।
- दूसरा तरीका, जैसा की आप जानते हैं की पूरी Mobile का Function मोबाइल Phone के Setting फ़ाइल में होते हैं इस तरीके में आप अपने सेटिंग फ़ाइल में जाये।
- अब यहाँ आप Network&Internet के Option में जाएँ। इस पर Click करें जैसा की निचे दिखाया गया है।

- Network&Internet के Option पर Click करने के बाद आपके सामने इस प्रकार का Page ओपन होगा

- अब यहाँ आपको Hotspot & Tethring के Option पर Click करना है, Click करते ही आपके सामने इस प्रकार का Page ओपन होगा

यहाँ से आप अपने Mobile के Hotspot Settiong को हेंडल कर सकते हैं। यहाँ से आप Hotspot को ओपन कर सकते हैं| अब आप दो तरीको से अपने मोबाइल फ़ोन के Hotspot को Open /हेंडल कर सकते हैं।
Wi-Fi मोबाइल में Auto कनेक्ट कैसे होता है?
- अब आप वो मोबाइल फ़ोन ले जिसमे इंटरनेट कनेक्शन करना है इसमें आप Wi-Fi को Open करेंगे। Wi Fi को Open करना तो जानते ही होंगे।
- इसमें भी दो तरीके होते हैं Wi Fi को Open करने को जैसे ही आप अपने मोबाइल फोन wifi को Open करेंगे तो आपके मोबाइल फोन के wifi कनेक्शन दूसरे मोबाइल फोन के Hotspot से कंनेक्ट हो जायेगा।
- कभी कभी Hotspot को कनेक्ट करने में Passport मागेंगे तो आप जिस मोबाइल में हॉटस्पॉट खोले हैं उसमे जाकर, उस मोबाइल phone setting option में जाकर पासवर्ड को देखकर आसानी से यहाँ डालकर कर कनेक्ट कर सकते हैं।
Conclusion /निष्कर्ष
इस पोस्ट “Wi Fi क्या है? Wi Fi कैसे Use करें?” में जाने की की Hotspot के द्वारा एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल Phone में कैसे इंटरनेट कैनेक्शन को एक्टिव करते हैं। अगर आपके मन में कोई सवाल हो इस पोस्ट को लेकर तो आप हमें कमेंट में जरुर बतावें | मैं आपके सवाल का अछे तरीके से जवाब देने का कोशिश करूँगा | धन्यवाद् !
FAQ
वाईफाई कनेक्शन को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें?
वाईफाई कनेक्शन को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए आपको आपने मोबाइल फ़ोन में वाईफाई को खोल लेना है ,इसके बाद आपके वाईफाई सेक्शन में वाईफाई नेटवर्क दिखाई देगा इस पर क्लिक कर वाईफाई नेटवर्क का पासवर्ड डालकर वाईफाई कनेक्शन को मोबाइल से कैसे कनेक्ट कर सकतें हैं |
क्या मेरा फोन वाईफाई से जुड़ा है?
यदि आपके मोबाइल फ़ोन वाईफाई का ऑप्शन दिया होगा तो आपका फोन वाईफाई से आसानी से जुर जायेगा |
वाईफाई कितनी दूरी तक?
वाईफाई कितनी दूरी तक कनेक्उट रहता है – वाईफाई से खुले में 20 से 30 मीटर तक कनेक्ट हो जाता है लेकिन यदि दीवारों आदि वालों जगह 10 से 20 मीटर ही रह जाती है।