2023 में YouTube चैनल पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?

YouTube पर Channel बनाने के बाद हर किसी एक सवाल आता है की YouTube चैनल पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं? आज यूट्यूब बहुत ही फेमस सोसल नेटवर्क भी यहाँ आप वीडियो को शेयर करते हैं पर उस वीडियो पर व्यू नहीं आते हैं। इसका कारण यही होता है की आपके चैनल पर सब्सक्राइब कमी है। 

इस ब्लॉग पोस्ट में आप पूरी तरह से सीखेंगे की अपने YouTube Channel पर किस किस तरह से सब्सक्राइब को बढ़ाया जाता है। वो कौन सी सेटिंग होती जिसे वीडियो अपलोड करते समय करते हैं जिससे की Video यूट्यूब में रैंक/दौरने लगता और आपके वीडियो पर लाखों में व्यूज आने लगते हैं। 

Android Mobile से Gmail Id कैसे बनाते हैं?
Android Mobile में Fast में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?
Instagram से Photo Video Download करें आसानी से

अगर आपको इस ट्रिक और टिप्स को जानना है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े। अगर आप यूट्यूब से पैसा कामना चाहते हैं तो आपके यूट्यूब चैनल पर बहुत सारे सब्सक्राइबर होना चाहिए। बहुत ज्यादा सब्सक्राइबर होने के आपके चैनल के वीडियो पर अधिक से अधिक व्यूज आएंगे जिससे आपकी कमाई बढ़ेगी।

YouTube सब्सक्राइबर बढ़ाने के 3 तरीकें

YouTube सब्सक्राइबर बढ़ाने के 3 तरीकें
YouTube सब्सक्राइबर बढ़ाने के 3 तरीकें

जैसा की आप जानते ही हैं की Youtube Channel बनाने के बाद हम उस पर Subscriber बढ़ाने के लिये बेचैन हो जातें हैं। सब्सक्राइब बढ़ाने के लिये हम Google और Youtube पर Search करतें हैं की “Youtube Chanel par subscribers kaise badeye” और बहुत सारे रिजल्ट भी मिलते हैं। 

आपको इन सारे रिजल्ट में बहुत सारे कंटेंट और वीडियो भी मिलते हैं। किन्तु उसमें से बहुत फेक होते हैं जो आपके अनमोल टाइम को बर्बाद करतें हैं परन्तु आज आप यहाँ इस पोस्ट वो सारी तरीकों के बारे में जानेंगे जो बड़े बड़े YouTuber अपनाते हैं। 

आज आप यहाँ Youtube subscriber बढ़ाने के 5 तरीकों के बारे में जानेंगे जिसे आप अपने यूट्यूब चैनल पर फॉलो करेंगे। तो आपके यूट्यूब चैनल पर कुछ ही दिनों में सब्सक्राइबर बढ़ने लगेंगे। आप निचे बताये गये तरीकों को जरुर अजमायें। 

1. वीडियो सेटिंग कर YouTube Subscribers बढ़ाएं?

बहुत से ऐसे Youtuber होते हैं जो सीधे वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर देते हैं। ऐसा करने से उसके द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया गया वीडियो कभी भी रैंक नहीं होता है। इसका कारण यही है की वो वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करते समय कुछ इम्पोर्टेन्ट सेटिंग नहीं करते हैं। 

अब आप सोच ही लीजिये की यदि आपका वीडियो यूट्यूब पर रैंक नहीं होगा तो आपके चैनल पर व्यूज नहीं आएंगे। अब बात सिम्पल है यदि आपके वीडियो पर व्यूज नहीं आते हैं तो आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब कैसे बढ़ेंगे। 

आपको याद रहे यूट्यूब को अपलोड करते समय निम्नलिखित सेटिंग को अनिवार्य करें। निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें। 

  1. सबसे पहले किसी भी अच्छे टॉपिक पर वीडियो बनायें। 
  2. यूट्यूब में जाएँ और वीडियो अपलोड पर क्लिक कर वीडियो अपलोड करें। 
  3. अपने वीडियो में SEO Friendly Title दें। 
  4. अच्छे से वीडियो के बारे में Description दें। 
  5. अपने वीडियो से रिलेटेड Tags लगाएं। 
  6. वीडियो की Category चुनें। 

ऊपर बताये गये महत्वपूर्ण सेटिंग को यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते समय अनिवार्य करें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपका वीडियो यूट्यूब में रैंक हो जायेगा और आपके वीडियो पर व्यूज आने लगेंगे। जब आपके वीडियो पर व्यूज आने लगेंगे तो आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब भी बढ़ने लगेंगे। 

यह तरीका आर्गेनिक रूप से अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब बढ़ाने का है। आपको याद रखे आप जो अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो का title रखेंगे वो कीवर्ड से रिलेटेड होना चाहिए। 

2. Social Network से YouTube Subscribers बढ़ाएं?

अगर अपने नया ही यूट्यूब पर एक चैनल बनाये हैं ओर अच्छे से वीडियो सेटिंग कर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किये हैं तो आपके वीडियो को यूट्यूब में रैंक होने में कुछ दिन लग जाते हैं। ऐसे में क्या होता है की हम हम अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब बढ़ाने के लिये Social Network का प्रयोग करते हैं। 

Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram जैसे फेमस Social Network का प्रयोग करते हैं। अब आपके दिमाग़ में यह सवाल जरूर ही आता होगा की इस सब की मदद से यूट्यूब सब्सक्राइब कैसे बढ़ाये? 

Facebook से YouTube Subscriber कैसे बढ़ाये?

जैसे की आपलोगों को पता ही है फेसबुक बहुत ही बड़ा सोसल नेटवर्क है। ऐसे सोसल नेटवर्क आप में करोड़ो मिलियन लोग एक्टिव रहते हैं। अगर आप फेसबुक की मदद से यूट्यूब पर सब्सक्राइब बढ़ाने चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें। 

  1. सबसे पहले फेसबुक पर अकाउंट बनाये। 
  2. अब फेसबुक में ग्रुप और पेज बनाये। 
  3. अब इन सभी में अपने वीडियो से रिलेटेड पोस्ट शेयर करें और उसमें यूट्यूब वीडियो लिंक जरूर दें। 
  4. अपने यूट्यूब चैनल को वीडियो को Facebook, Facebook Group, Facebook Page में शेयर करें। 

अगर आपके फेसबुक में बहुत ही सारे फ्रैंड हैं और आपके द्वारा किया गया पोस्ट और वीडियो को देखते हैं। यदि आपके वीडियो उन्हें पसंद आता है तो वो लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब जरूर करेंगे। 

WhatsApp से YouTube Subscriber कैसे बढ़ाये?

WhatsApp तो आप जरूर ही चलाते होंगे और आपके WhatsApp में बहुत सारे whatsApp Number भी होंगे। आप अपने इस whatsApp का उपयोग कर भी यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब को बढ़ा सकते हैं। 

आप अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो लिंक कॉपी कर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और लिखेंगे “YouTube channel को सब्सक्राइब जरूर करें “। अगर आपके दोस्त को आपके वीडियो अच्छे लगेंगे तो आपके दोस्त आपके चैनल को सब्सक्राइब जरूर करेंगे। 

आप whatsapp में बहुत सारे ग्रुप को ज्वाइन कर ले और उसमें अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो को शेयर करें। यदि आपके वीडियो उस ग्रुप के मेंबर को पसंद आएगा तो आपके चैनल को सब्सक्राइब जरुर करेगा। 

Twitter से Youtube Subscriber कैसे बढ़ाये?

टिक ऊपर बातये गये तरीको को फॉलो कर ट्विटर से भी आप अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब इनक्रीज कर सकते हैं। इस ट्विटर app में भी अपने चैनल से रिलेटेड पोस्ट करें। अपने चैनल के वीडियो को शेयर करें। 

ट्विटर से भी आप अच्छा खासा सब्सक्राइब बढ़ा सकते हैं। आप इस आप पर भी अपने वीडियो से रिलेटेड अच्छे अच्छे पोस्ट करें जोकि देखने वाले को पसंद आये। अगर आपके द्वारा किये गये पोस्ट लोगों को आएगा तो आपके चैनल को सब्सक्राइब जरूर करेंगे। 

आपको में बता दू की आप इसी तरह के सोसल नेटवर्क का जैसे Instagram, Telegram की मदद से Youtube Subscriber कैसे बढ़ाये। आप अगर अभी अभी यूट्यूब चैनल बनाये हैं तो आप अपने चैनल के लिये? सोशल नेटवर्क का उपयोग जरूर करें। 

YouTube Channel के लिये Logo और Channel Art बनाये आसानी से 
YouTube के लिये Video कैसे बनायें
गाना सुनकर पैसा कैसे कमायें?

3. Paid Promotion से YouTube Subscribers बढायें?

अगर आप तुरंत ही अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर को बढ़ाने चाहते हैं तो आप अपने चैनल का Paid Promotion करा कर सब्सक्राइब को बढ़ा सकते हैं। इसके लिये आपको बस अपने चैनल से रिलेटेड यूट्यूब चैनल को खोजना है और उसके Owner से सम्पर्क करना है। 

उस ओनर से सम्पर्क कर आप बात करें की “हम अपने अपने यूट्यूब चैनल सब्सक्राइबर बढ़ाने चाहते हैं। आप अपने यूट्यूब चैनल की मदद से यह कर सकते हैं”। अब वह आपसे पैसा मागेंगे और आप उसको पैसा देकर अपने चैनल का पेड प्रमोशन करा कर, अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब इनक्रीज कर सकते हैं। 

आपको याद रहे आप वैसे चैनल वाले से सम्पर्क करेंगे जिसके चैनल पर बहुत ही अधिक सब्सक्राइबर हैं। अगर वह youTuber आपके चैनल के वीडियो लिंक को अपने डिस्क्रिप्शन में दे देता है और वो वीडियो में बोल दे की “मेरे भाई के चैनल को सब्सक्राइब जरूर करो लिंक डिस्क्रिप्शन में है “. 

तो आप सोच भी नहीं सकते आपके चैनल पर तुरंत ही सब्सक्राइब बढ़ने लगेंगे। जितना उसके वीडियो आएंगे उसमें से बहुत लोग उसके चैनल के डिस्क्रिप्शन में जाकर लिंक पर क्लिक कर आपके चैनल पर आएंगे और आपके चैनल को सब्सक्राइब जरुर करेंगे। तो इसी तरह से पेड प्रमोशन करा कर यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाते हैं। 

अगर आपके मान में कोई सवाल हो तो निचे दिए गये कमैंट्स बॉक्स में जरूर पूछे। आपके सवाल का जवाव जल्द ही दिया जायेगा। इस पोस्ट अपने दोस्तों के साथ निचे दिए whatsApp बटन पर क्लिक कर जरूर करें। आज अपने क्या सीखा

अंतिम शब्द

आज अपने इस पोस्ट “YouTube चैनल पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?” में बहुत सारे ट्रिक और टिप्स के बारे में जाना की कैसे अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर को बढ़ाते हैं। अगर आपका अभी नया यूट्यूब चैनल है तो आप ऊपर बताये गये नियमों को फॉलो कर सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते हैं। 

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO